WTC Final: ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ इन 11 खिलाड़ियों पर है रोहित की नजर, यहां देखें लिस्ट में कौन कौन है शामिल

Written By डीएनए हिंदी वेब डेस्क | Updated: May 12, 2023, 05:17 PM IST

wtc final team india predicted playing 11 for world test championship final vs australia

India vs Australia: भारत और ऑस्ट्रेलिया की टीमें 7 जून से लंदन के द ओवल के मैदान पर खिताबी मुकाबले के लिए आमने सामने होंगी.

डीएनए हिंदी: वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप (World Test Championship Final) के फाइनल मुकाबले की उल्टी गिनती शुरू हो चुकी है. अगले महीने 7 जून से भारत और ऑस्ट्रेलिया (India vs Australia) की टीमें खिताब के लिए एक दूसरे को चुनौती देंगी. ऑस्ट्रेलियाई टीम पहली बार वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में पहुंची है तो भारतीय टीम ने लगातार दूसरी बार ये कारनामा किया है. साल 2021 के वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में भारतीय टीम को न्यूजीलैंड से हार का सामना करना पड़ा था. रोहित शर्मा (Rohit Sharma) की कप्तानी में भारतीय टीम इस बार खिताब के साथ अपने देश लौटना चाहेगी. 

ये भी पढ़ें: Ishan Kishan या KS Bharat, कौन होगा Rohit Sharma की टीम का फर्स्ट च्वॉइस विकेटकीपर?

वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल के लिए जो टीम चुनी गई है वह काफी मजबूत लग रही है. शुभमन गिल इस समय शानदार फॉर्म में हैं और क्रिकेट के हर फॉर्मेट में गेंदबाजों की धजियां उड़ा रहे हैं. विराट कोहली का बल्ला भी आग उगल रहा है. चेतेश्वर पुराजा इस समय काउंटी क्रिकेट खेल रहे हैं और फाइनल मुकाबले से पहले अपने बल्ले को और धरा देना चाहते हैं. हालांकि रोहित की फॉर्म चिंता का विषय जरूर है. रोहित काफी लंबे समय से फॉर्म में नहीं हैं. बात गेंदबाजों की करें तो रवींद्र जडेजा, अक्षर पटेल और अश्विन की स्पिन तिकड़ी कंगारुओं के खिलाफ कहर बरपा सकती है. मोहम्मद सिराज और मोहम्मद शमी भी शानदार फॉर्म में हैं. चलिए उन 11 खिलाड़ियों पर नजर डालते हैं जो द ओवल के मैदान पर खिताब जीतने के लिए उतर सकते हैं. 

वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल के लिए भारत की संभावित 11

रोहित शर्मा, शुभमन गिल, चेतेश्वर पुजारा, विराट कोहली, अजिंक्य रहाणे, ईशान किशन, रवींद्र जडेजा, रवि अश्विन, मोहम्मद सिराज, मोहम्मद शमी और जयदेव उनादकट.

वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल के लिए भारतीय टीम

रोहित शर्मा, विराट कोहली, शुभमन गिल, ईशान किशन, चेतेश्वर पुजारा, अजिंक्य रहाणे, केएस भरत, रवि अश्विन, रवींद्र जडेजा, अक्षर पटेल, शार्दुल ठाकुर, मोहम्मद सिराज, मोहम्मद शमी, उमेश यादव और जयदेव उनादकट.

स्टैंडबाई खिलाड़ी: सूर्यकुमार यादव, मुकेश कुमार और ऋतुराज गायकवाड.

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर.