IND vs NZ: यशस्वी जायसवाल ने रचा इतिहास... दिलीप वेंगसरकर का 45 साल पुराना रिकॉर्ड तोड़ा

Written By कुणाल किशोर | Updated: Oct 25, 2024, 12:02 PM IST

यशस्वी जायसवाल.

यशस्वी जायसवाल ने साल 2024 में 1000 टेस्ट रन पूरे कर लिए हैं. इसके साथ ही उन्होंने दिलीप वेंगसरकर का 45 साल पुराना रिकॉर्ड ध्वस्त कर दिया है.

टीम इंडिया के सलामी बल्लेबाज यशस्वी जायसवाल ने बड़ा कारनामा कर दिया है. यशस्वी न्यूजीलैंड के खिलाफ जारी पुणे टेस्ट के दूसरे दिन (25 अक्टूबर) 30 रन बनाकर आउट हुए. वह भले ही बड़ी पारी खेलने में नाकाम रहे, लेकिन उन्होंने बड़ी उपलब्धि हासिल कर ली है. 22 वर्षीय यशस्वी ने इस साल टेस्ट क्रिकेट में 1000 रन पूरे कर लिए हैं. वह एक कैलेंडर ईयर में एक हजार टेस्ट रन बनाने वाले भारत के सबसे युवा बल्लेबाज बने हैं. इस मामले में यशस्वी ने दिलीप वेंगसरकर का 45 साल पुराना रिकॉर्ड तोड़ा है, जिन्होंने 1979 में 23 साल की उम्र में 1000 टेस्ट रन बनाए थे.

ये भी पढ़ें: अश्विन-सुंदर के सामने न्यूजीलैंड की टीम हुई ढेर, भारतीय टेस्ट क्रिकेट इतिहास में पहली बार हुआ ऐसा

यशस्वी जायसवाल ने इस साल 10 टेस्ट मैचों में 59.23 की औसत से 1007 रन बनाए हैं. इस दौरान उनके बल्ले से 2 शतक और 6 अर्धशतक निकले हैं. 2024 में यशस्वी को 3 और टेस्ट मैच खेलने हैं. ऐसे में वह सचिन तेंदुलकर का महारिकॉर्ड तोड़ सकते हैं. सचिन तेंदुलकर ने साल 2010 में 14 टेस्ट मैचों में 1562 रन बनाए थे, जो एक कैलेंडर ईयर में सबसे ज्यादा टेस्ट रन का रिकॉर्ड है.

यशस्वी इस साल टेस्ट क्रिकेट में सबसे ज्यादा रन बनाने के मामले में दूसरे स्थान पर हैं. उनसे आगे इंग्लैंड के अनुभवी बल्लेबाज जो रूट हैं, जिन्होंने 14 टेस्ट मैचों में 1305 रन बनाए हैं. रूट ने इस दौरान 5 शतक और 4 अर्धशतक लगाए हैं. इंग्लैंड के ओपनर बेन डकेट (957) और श्रीलंकाई ऑलराउंडर कामिंदु मेंडिस (943) भी 2024 में एक हजार टेस्ट रन पूरे करने से ज्यादा दूर नहीं हैं.

ख़बर की और जानकारी के लिए डाउनलोड करें DNA App, अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगलफेसबुकxइंस्टाग्रामयूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.