Yasir Shah ने फेंकी ऐसी बॉल कि लोग करने लगे शेन वॉर्न की बॉल ऑफ द सेंचुरी से तुलना, देखें वीडियो

Written By डीएनए हिंदी वेब डेस्क | Updated: Jul 20, 2022, 09:22 AM IST

यासिर शाह की वॉर्न ने की थी तारीफ

Yasir Shah Ball of the Century: पाकिस्तानी लेग स्पिनर यासिर शाह की साल 2015 में खुद शेन वॉर्न ने तारीफ की थी. अब दिग्गज ऑस्ट्रेलियाई स्पिनर के निधन के बाद यासिर शाह ने ऐसी डिलीवरी फेंकी है कि खुद फैंस और क्रिकेट एक्सपर्ट उनकी तुलना शेन वॉर्न की बॉल ऑफ द सेंचुरी से कर रहे हैं. 

डीएनए हिंदी: साल 1993 में ओल्ड ट्रैफर्ड में ऑस्ट्रेलिया के महान स्पिनर शेन वॉर्न ने सदी की महानतम गेंद फेंकी थी जिसे बॉल ऑफ द सेंचुरी (Ball of the Century) भी कहा जाता है. अब एक बार फिर यह बॉल चर्चा में है और इसकी वजह है पाकिस्तान के गेंदबाज यासिर शाह. गॉल में श्रीलंका और पाकिस्तान के बीच खेले जा रहे टेस्ट मैच में यासिर ने कुसल मेंडिस को जैसे ही आउट किया, कमेंटेटर तुरंत उनकी गेंद की तुलना शेन वॉर्न की महानतम गेंद से करने लगे. शाह ने मेंडिस को 76 रन के स्कोर पर क्लीन बोल्ड किया था. इस मैच का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. 

दोनों की डिलीवरी में रही काफी समानता 
29 साल पहले मैनचेस्टर में शेन वॉर्न की गेंद और यासिर शाह ने जिस तरह से मेंडिस को आउट किया है उसमें कुछ समानताएं तो हैं. वॉर्न की उस महानतम गेंद की ही तरह यासिर शाह की डिलीवरी भी लेग स्टंप के बाहर पिच हुई थी फिर तेजी से मुड़ी और मेंडिस के ऑफ स्टंप को उड़ा दिया. अवाक मेंडिस क्लीन बोल्ड हो देखते ही रह गए थे और कमेंटेटर तुरंत ही शेन वॉर्न की महानतम डिलीवरी को याद करने लगे थे.

दोनों गेंदों में काफी समानता है लेकिन वॉर्न की फेंकी हुई वह गेंद अपने आप में अद्भुत थी. इसी साल दिग्गज ऑस्ट्रेलियाई स्पिनर का निधन हुआ है. उनकी गेंदबाजी और बॉल ऑफ द सेंचुरी को क्रिकेट फैंस कभी भी भूल नहीं सकते हैं. 

यह भी पढ़ें: टीम और दर्शकों का प्यार देख छलकी बेन स्टोक्स की आंखें, देखें इमोशनल वीडियो

यासिर शाह की तारीफ खुद शेन वॉर्न ने की थी 
36 साल के यासिर शाह पाकिस्तान के अनुभवी गेंदबाज हैं और इस सीरीज में उन्होंने लगभग एक साल के बाद वापसी की है. पाकिस्तान के लिए अब तक उन्होंने 46 टेस्ट खेले हैं और 238 विकेट चटकाए हैं. उनका औसत 31.08 का रहा है. इस पाकिस्तानी लेग स्पिनर की तारीफ खुद शेन वॉर्न ने भी की थी. 

साल 2015 में वॉर्न ने यासिर शाह को अद्भुत गेंदबाज बताया था और कहा था, 'मैं शाह का पिछले कुछ दिनों में फैन बन गया हूं. इस वक्त जितने भी स्पिनर हैं, मेरी नजर में उनमें वह सर्वश्रेष्ठ हैं. जिस तरह से गेंद उनके हाथ से फिसलती है उसे देखना रोमांचक अनुभव है.'  वॉर्न ने इसी इंटरव्यू में कहा था कि शाह को अपनी गति और बॉल पर नियंत्रण को लेकर थोड़ा और काम करने की जरूरत है. 

यह भी पढ़ें: Virat Kohli : विराट कोहली ही नहीं, पहले भी दिग्गजों पर भारी रही है 30+ की उम्र, जानिए क्या है कारण

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर.