Commonwealth Games 2022: जिमनास्टिक में पदक से चूके योगेश्वर सिंह, अंबाला के हवलदार की दिलचस्प कहानी जानिए  

डीएनए हिंदी वेब डेस्क | Updated:Jul 31, 2022, 04:38 PM IST

जिमनास्टिक फाइनल में योगेश्वर सिंह

Yogeshwar Singh Profile: योगेश्वर सिंह से जिमनास्टिक में देश को पदक की उम्मीद थी लेकिन वह चूक गए हैं. मूल रूप से अंबाला के रहने वाले सिंह ने पिता की प्रेरणा से स्पोर्ट्स में अपना करियर बनाया है. मामूली पृष्टभूमि से आने वाले सिंह ने इससे पहले गोल्ड कोस्ट कॉमनवेल्थ में भी हिस्सा लिया था.

डीएनए हिंदी: कॉमनवेल्थ गेम्स 2022 (Commonwealth Games 2022) जिमनास्टिक में भारत की पदक की एक मात्र उम्मीद योगेश्वर सिंह (Yogeshwar Singh) के हाथ निराशा लगी है. योगेश्वर होरिजेंटल बार्स में संयुक्त रूप से 14वें स्थान पर रहे. उन्हें 12.700 अंक मिले. उनका टोटल रहा 50.300. देश को उनसे पदक की उम्मीद थी लेकिन वह मेडल जीतने से चूक गए हैं.  सिंह ने फाइनल में जब अपनी जगह बनाई तबसे ही पूरे देश को उनसे पदक की उम्मीद थी. उनके शहर अंबाला में तो लोग लगातार प्रार्थना कर रहे थे. जिमनास्टिक में उनके सफर की कहानी भी काफी दिलचस्प है. 

सेना में हवलदार हैं योगेश्वर सिंह 
योगेश्वर सिंह का परिवार बहुत सामान्य पृष्टभूमि का है. उनके पिता अस्पताल में वार्ड अटेंडेंट थे और उन्होंने ही अपने सभी बच्चों को खेलों में आगे बढ़ने के लिए प्रोत्साहन दिया था. योगेश्वर ने अपनी बहन के साथ जिमनास्टिक सीखना शुरू किया था और धीरे-धीरे वह इस खेल में माहिर होते गए. 

गोल्ड कोस्ट कॉमनवेल्थ गेम्स में भी वह फाइनल तक पहुंचे थे लेकिन पदक नहीं जीत पाए थे. सिंह खुद सेना में हवलदार हैं और इस वक्त पुणे में पोस्टेड हैं. साल 2015 से सिंह सेना में कार्यरत हैं और नौकरी के साथ अपनी प्रैक्टिस को भी पूरा समय देते हैं. 

यह भी पढ़ें: Video : Weightlifting में Manipur की बिंदियारानी ने जीता Silver Medal

क्वालिफाइंग मुकाबले में 16वें स्थान पर रहे थे योगेश्वर 
ऑल-अराउंड जिम्नास्टिक में फाइनल तक पहुंचने वाले योगेशवर अकेले भारतीय पुरुष खिलाड़ी हैं. उनके साथ पश्चिम बंगाल के सैफ तंबोली और सत्यजीत मंडल ने भी प्रतियोगिता में हिस्सा लिया था लेकिन वह क्वालिफाई करने से चूक गए थे. क्वालिफिकेशन मुकाबले में योगेश्वर सिंह 73.600 के कुल स्कोर के साथ 16वें स्थान पर रहे थे. 

यह भी पढ़ें: Virat तुम कब लौटोगे? लाखों फैंस के इस सवाल का कोहली ने दिया जवाब, जानें कब होगी 'किंग' की वापसी

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर.

#commonwealth games 2022 commonwealth games yogeshwar singh cwg 2022 sports