भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व क्रिकेटर यूसुफ पठान ने क्रिकेट के बाद चुनावी पिच पर कदम रखा है. उन्होंने तृणमूल कांग्रेस की ओर से वेस्ट बंगाल बहरामपुर सीट लोकसभा चुनाव 2024 लड़ा था. युसुफ पहली बार चुनाव लड़ रहे थे और उन्होंने राजनीति करियर की शुरुआत जीत के साथ की है. उन्होंने पांच बार के सांसद रह चुके कांग्रेसी दिग्गज नेता अधीर रंजन चौधरी को करारी शिकस्त दी है. हालांकि उनकी इस जीत के बाद उनके भाई इरफान पठान खुशी से झूम उठे हैं और अब उनका रिएक्शन वायरल हो रहा है.
इरफान पठान ने सोशल मीडिया के अपने एक्स (ट्वीटर) अकाउंट पर यूसुफ पठान की जीत के बाद एक पोस्ट शेयर की है. इरफान ने अपनी इस पोस्ट में लिखा, "यूसुफ पठान, मुझे उम्मीद है कि आप अपने इस नेक काम को पूरे विश्वास के साथ पूरा करेंगे. आपने काफी अनुभवी नेता को हराया है और एक शानदार जीत हासिल की है. आपने राजनीति करियर की शुरुआत कर ली है. मुझे पूरा यकीन है कि आप अपनी ईमानदारी से समाज में बदलाव लेकर आएंगे, जिससे लोगों के जीवन में सुधार हो. मेरा भाई जीत गया है."
पांच बार के सांसद को दी शिकस्त
पूर्व क्रिकेटर यूसुफ पठान ने अपने राजनीति करियर की शुरुआत काफी दमदार की है. उन्होंने वेस्ट बंगाल के बहरामपुर सीट पर पांच बार के सांसद कांग्रेस के दिग्गज नेता अधीर रंजन चौधरी को हराया है. लोकसभा चुनाव में यूसुफ ने 5,24,516 वोट हासिल किए है और उन्होंने 85,022 वोट के अंतर से अधीर रंजन को हराया है. यूसुफ पठान पहली बार चुनाव लड़ रहे थे और ऐसे में उन्होंने इतने अनुभवी नेता को हरा दिया है, जो काफी बड़ी बात है.
ऐसा रहा यूसुफ पठान का क्रिकेट करियर
यूसुफ पठान ने भारतीय क्रिकेट टीम के लिए लाजवाब प्रदर्शन किया है. उन्होंने अपने देश के लिए 57 वनडे मैचों में 810 रन बनाए हैं और 33 विकेट अपने नाम किए हैं. इसके अलावा 22 टी20 मैचों में 236 रन और 13 विकेट भी चटकाए हैं. यूसुफ अपने आक्रमक बैटिंग के अलावा गेंदबाजी के लिए भी जाने जाते थे. हालांकि यूसुफ पठान का आईपीएल करियर भी काफी शानदार रहा है.
यह भी पढ़ें- T2O World Cup में टीम इंडिया के लिए 'काल' साबित होती हैं ये दो टीमें, अब तक नहीं मिली जीत
यह भी पढ़ें- न्यूयॉर्क में बल्लेबाजों का होगा दबदबा या गेंदबाजों की बोलेगी तूती? जानें कैसा है पिच का हाल
ख़बर की और जानकारी के लिए डाउनलोड करें DNA App, अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगल, फेसबुक, x, इंस्टाग्राम, यूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.