'मेरे पिता ने एक Tiger को मारकर उसका खून...' युवराज सिंह के पिता योगराज का चौकाने वाला बयान

मोहम्मद साबिर | Updated:Sep 18, 2024, 07:18 AM IST

योगराज सिंह

Yograj Singh Statement: युवराज सिंह के पिता योगराज सिंह ने एक बार फिर अपने बयान से सभी को चौका दिया है. उन्होंने इस बार अपन पिता को लेकर बयानबाजी की और एक खुलासा किया है.

भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व दिग्गज ऑलराउंडर युवराज सिंह के पिता अक्सर अपने विवादित बयानों पर खूब चर्चा में बने रहते हैं. एक बार भी योगराज सिंह ने अपने बयान से सभी को चौका दिया है. हालांकि हर बार योगराज एमएस धोनी या किसी अन्य खिलाड़ी को लेकर बयानबाजी करते नजर आते हैं. लेकिन इस बार उन्होंने अपने पिता को लेकर एक खुलासा किया है. आइए जानते हैं कि उन्होंने क्या कहा है. 

युवराज सिंह के पिता योगराज सिंह से पूछा गया था कि अगर कोई आपकी अकादमी में शामिल होना चाहता है, तो उस बच्चे को किस मानसिकता के साथ आना चाहिए? हालांकि इस सवाल पर योगराज के जवाब ने सभी को चौका दिया है. दरअसल, योगराज ने स्विच को दिए अपने इंटरव्यू में इस बात का खुलासा किया है. उन्होंने कहा, 'सबसे पहले तो मौत का डर खत्म होना चाहिए. जब ​​मैं तीन साल का था, मेरे पिता ने मेरी मां को बताया कि हम बाघ के शिकार पर जा रहे हैं. मेरी मां डर गई थी.'

योगराज ने बात करते हुए आगे कहा, 'मेरे पिता ने कहा था कि अगर वो मर जाएगा, तो ये जीत जाएगा. इससे कोई फर्क नहीं पड़ेगा. लेकिन मैं उसे बाघ जैसा बना दूंगा'. तो वो तीन साल का बच्चा अपनी मां के साथ कालाढूंगी के जंगल में बैठा है. मेरे पिता के पास राइफल थी और चांदनी रात थी. हम एक मचान पर बैठे थे, तभी बाघ आ गया था. मैं चिल्लाने ही वाला था लेकिन मेरी मां ने मेरा मुंह पकड़ लिया. तब मेरे पिताजी ने छह फीट से बाघ को गोली मार दी. सिर में गोली मार कर हत्या कर दी.' 

शेर का खून मेरे होठों और माथे पर लगा दिया-योगराज

युवराज के पिता ने आगे कहा, 'उस बच्चे के पास बोलने के लिए कुछ नहीं था. फिर मेरे पिता ने मेरी मां से मुझे नीचे ले जाने के लिए कहा और उन्होंने मुझे पकड़ लिया और कहा कि शेर का बच्चा घास नहीं खाता. वो आवाज मेरे कानों में प्रतिध्वनि की तरह गूंजी. उन्होंने मुझे बाघ पर बिठाया और उसका खून मेरे होठों और माथे पर लगा दिया. वो फोटो आज भी मेरे घर में है.'


यह भी पढ़ें- MS Dhoni ही नहीं इन क्रिकेटर्स का भी था जर्सी नंबर 7, देखें टॉप-5 लिस्ट   

यह भी पढ़ें- बांग्लादेश टेस्ट सीरीज में इन 5 रिकॉर्ड पर होगी Virat Kohli की नजरे, सचिन को भी पछाड़ने का मौका


ख़बर की और जानकारी के लिए डाउनलोड करें DNA App, अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगलफेसबुकxइंस्टाग्रामयूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.

yograj singh yuvraj singh Indian Cricket Team yuvraj singh father DNA Snips