डीएनए हिंदी: भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व ऑलराउंडर युवराज सिंह के पिता योगराज सिंह का एक वीडियो वायरल हो रहा है. जिसमें वह विराट कोहली की जमकर तारीफ कर रहे हैं. उन्होंने कहा कि कोहली ही एक ऐसे खिलाड़ी थे जिन्होंने युवराज सिंह का साथ दिया था. इतना ही नहीं योगराज टीम इंडिया के पूर्व कप्तान एमएस धोनी पर बड़ा आरोप लगाते नजर आ रहे हैं. योगराज सिंह ने दावा किया कि वर्ल्ड कप 2019 के सेमीफाइनल में धोनी जानबूझकर आउट हो गए थे, ताकि विराट कोहली की कप्तानी में टीम इंडिया वर्ल्ड कप नहीं जीत सके.
दरअसल, योगराज सिंह का एक पुराना वीडियो वायरल हो रहा है. जिसमें वह एक मीडिया संस्थान को दिए इंटरव्यू में धोनी पर गंभीर आरोप लगा रहे हैं. वायरल वीडियो में योगराज सिंह ने 2019 वर्ल्ड कप से दो साल पहले टीम इंडिया के सेलेक्शन को लेकर सवाल उठा रहे हैं. योगराज ने कहा, 'कौनसा ऐसा देशा है जो वर्ल्ड कप से 2 साल पहले अपने 15 खिलाड़ियों का चयन कर दे? इस टीम में युवराज सिंह का नाम नहीं था. क्योंकि उनको निकालने के लिए साजिश रची गई थी. इस साजिश के पीछे एमएस धोनी और रवि शास्त्री थे. ये दोनों लोग नहीं चाहते थे कि युवराज सिंह वर्ल्ड कप की टीम में शामिल हो.'
ये भी पढ़ें- टाइम आउट होने के बाद एंजेलो मैथ्यूज ने लगाई बांग्लादेश को लताड़, बोले- मैंने किसी टीम को इतना नीचे गिरते नहीं देखा
धोनी पर लगाया गंभीर आरोप
योगराज सिंह ने आरोप लगाया कि 2029 वर्ल्ड कप के दौरान धोनी नहीं चाहते थे कि टीम इंडिया विराट कोहली की कप्तानी में चैंपियन बने. इसलिए वह वर्ल्ड कप के सेमीफाइनल मुकाबले में न्यूजीलेंड के खिलाफ 49वें ओवर में 50 रन पर रन जानबूझकर आउट हो गए थे. उन्होंने कहा कि लोग धोनी के बारे में बड़ी बात करते हैं लेकिन उनका करिश्मा सिर्फ आईपीएल तक ही सीमित था. उसमें भी आखिरी वक्त में वह बुरी तरह फ्लॉप रहे.
कोहली की जमकर तारीफ
योगराज सिंह से जब विराट कोहली के बारे में सवाल पूछा गया तो उन्होंने कहा कि कोहली ही एक ऐसे खिलाड़ी थे जो युवराज सिंह के साथ हमेशा खड़े रहे. विराट ने अपने आप को साबित करने के लिए बहुत मेहनत की. उन्होने कहा, 'विराट कोहली उस दौरान बच्चा था. अगर उनकी जगह सौरव गांगुली या बिशन सिंह बेदी या फिर मैं (योगराज सिंह) कप्तान होता तो फ्लॉप रहने के बावजूद धोनी टीम में नहीं बना रहता.'
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर.