डीएनए हिंदी: गुरुवार को ANI के एक Fake Account से यह खबर सामने आई कि क्रिकेटर युजवेंद्र चहल (Yuzvendra Chahal) और यूट्यूबर धनश्री वर्मा (Dhanashree Verma) ने पंजाब कोर्ट में तलाक के लिए अर्जी दी है. हालांकि, ANI के असली सोशल मीडिया हैंडल ने इस बात को तुरंत संज्ञान में लिया और लिखा, "कृपया ध्यान दें: तीनों ANI के Fake Accounts हैं. ANI की ओर से ऐसी कोई खबर फ्लैश नहीं की गई है." दरअसल गुरुवार को चहल और धनश्री की तलाक की खबरों ने पूरे क्रिकेट जगत में खलबली मचा दी. दो साल पहले ही दोनों ने सात फेरे लिए थे और सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहने वाले कपल्स में से एक हैं.
इंंस्टाग्राम पर ही मिले थे चहल-धनश्री
शादी के बंधन में बंधने से पहले दोनों ने कुछ समय तक एक-दूसरे को डेट किया था. कहा जाता है कि वे इंस्टाग्राम पर ही मिले थे. धनश्री ने चहल के साथ संयुक्त अरब अमीरात की यात्रा भी की थी जब वह रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर का हिस्सा थे. यह जोड़ी ऑस्ट्रेलिया में भी साथ थी. चहल ने धनश्री से अपनी सगाई की घोषणा कर सबको चौंका दिया था. उन्होंने इस मौके की तस्वीरें अपने सोशल मीडिया के जरिए शेयर की थीं. धनश्री एक कोरियोग्राफर होने के साथ-साथ एक डॉक्टर और YouTuber भी हैं.
झूठी तलाक की यहां से हुई शुरूआत
इससे पहले चहल ने अपने इंस्टाग्राम पर स्टेटस लगाया और लिखा, "आप सभी से विनम्र विनती है कि हम दोनों के अलग होने वाली किसी भी अफवाह पर विश्वास न करें. कृपा इसको यहीं खत्म करें. सभी को प्यार और स्नेह. इससे पहले युजवेंद्र चहल ने अपने इंस्टाग्राम पर एक स्टोरी शेयर की थी जिसमें लिखा था लाइफ रीलोडिंग. उसके बाद धनश्री ने सोशल मीडिया पर अपने नाम में से चहल हटा लिया है. दोनों की सोशल मीडिया पोस्ट के बाद से कयासों का दौर शुरू हो गया था. हालांकि अभी तक दोनों में से किसी ने आधिकारिक तौर पर कुछ नहीं कहा है. चहल ने सिर्फ अफवाहों पर विश्वास न करने की बात कही है.
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर