ZIM vs NED: नीदरलैंड्स आज करेगी सीरीज अपने नाम या जिम्बाब्वे करगी पलटवार? जानें भारत में कब और कैसे देखें लाइव

डीएनए हिंदी वेब डेस्क | Updated:Mar 23, 2023, 09:43 AM IST

zim vs ned 2nd-odi-live-streaming-when-where-watch-india-zimbabwe vs netherlands live online details

Zimbabwe vs Netherlands 2nd ODI: नीदरलैंड्स ने पहले वनडे जीत हासिल कर सीरीज में 1-0 से आगे है और दूसरा वनडे जीत सीरीज अपने नाम कर सकती है.

डीएनए हिंदी: जिम्बाव्बे दौरे पर आई नीदरलैंड्स दूसरा वनडे मुकाबला आज हरारे में खेलेगी. तीन मैचों की वनडे सीरीज (ZIM vs NED ODI Series 2023) में 1-0 के बढ़त बनाने वाली नीदरलैंड्स के पास दूसरे वनडे को जीतकर सीरीज जीतने का शानदार मौका है. दूसरी ओर मेजबान जिम्बाब्वे की टीम आज पलटवार करने के इरादे से मैदान पर उतरेगी. पहले मुकाबले में जिम्बाब्वे का टॉप ऑर्डर पूरी तरह से फ्लॉफ रहा था. टीम ने 100 के भीतर अपने 7 विकेट गवां दिए थे. हालांकि विकेटकीपर बल्लेबाज क्लाइ मदांडे (Clive Madande) ने निचले क्रम के बल्लेबाजों के साथ मिलकर टीम को 249 के स्कोर तक पहुंचाया था. दूसरे वनडे में मेजबान टीम इस कमी को दूर कर मैदान पर उतरना चाहेगी. 

ये भी पढ़ें: सूर्या के नाम शर्मनाक रिकॉर्ड दर्ज, लगातार 3 बार गोल्डेन डक पर आउट होने वाले पहले भारतीय

भारत में कहां देखें ZIM vs NED 2nd ODI Live?

जिम्बाब्वे और नीदरलैंड्स के बीच हरारे स्पोर्ट्स क्लब में तीन मैचों की वनडे सीरीज का दूसरा मुकाबला भारतीय समयानुसार दोपहर 12.45 बजे से खेल जाएगा. इस मैच को भारत में भी लाइव देखा जा सकता है. हालांकि किसी भी टीवी चैनल पर आप इस मैच को लाइव नहीं देख सकते हैं. जिम्बाब्वे और नीदरलैंड्स के बीच खेली जा रही वनडे सीरीज को भारत में फैनकोड ऐप और वेबसइट पर लाइव स्ट्रीम किया जा रहा है. जिम्बाब्वे और नीदरलैंड्स के बीच खेले जाने वाले दूसरे वनडे को भारतीय फैंस फैनकोड पर लाइव देख सकते हैं. 

वनडे सीरीज के लिए जिम्बाब्वे की पूरी टीम

इनोसेंट कैया, क्रेग एरविन (कप्तान), वेस्ली मधेवेरे, गैरी बैलेंस, सिकंदर रजा, रयान बर्ल, वेलिंगटन मसाकाद्जा, क्लाइव मदांडे (विकेटकीपर), ब्रैड इवांस, रिचर्ड नगारवा, ब्लेसिंग मुजरबानी, तदिवानशे मारुमनी, सीन विलियम्स, ब्रैंडन मावुता और तेंदाई चतरा.

वनडे सीरीज के लिए नीदरलैंड की पूरी टीम

विक्रमजीत सिंह , मैक्स ओडॉव, टॉम कूपर, मूसा अहमद, कॉलिन एकरमैन, स्कॉट एडवर्ड्स (कप्तान और विकेटकीपर), तेजा निदामनुरु, शारिज अहमद, पॉल वैन मीकेरेन, फ्रेड क्लासेन, ब्रैंडन ग्लोवर, आर वान डर मर्व, विवियन किंगमा, रयान क्लेन और आर्यन दत्त.

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर.

zim vs ned live streaming Sikandar Raza Zimbabwe Cricket Team