Virat Kohli का फोन खोया Zomato ने दी सबसे पहले सलाह, फैंस बोले 'हां यही करेंगे सबसे पहले'

Written By डीएनए हिंदी वेब डेस्क | Updated: Feb 07, 2023, 12:56 PM IST

zomato trolled for commenting on virat kohli lost phone tweet know what cricketers fans has to say

Zomato On Virat Kohli: 6 फरवरी को कोहली के फोन खो जाने के बाद Food Delivery App ने भाभी के फोन से खाना ऑर्डर करने की सलाह ही है.

डीएनए हिंदी: 9 फरवरी से शुरू होने वाले बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी (Border Gavaskar Trophy) के लिए टीम इंडिया की तैयारी जबरदस्त चल रही है. लेकिन विराट कोहली (Virat Kohli) को सीरीज से पहले बड़ा नुकसान झेलना पड़ा है. इस नुकसान से कहीं विराट का ध्यान न भटक जाए, क्योंकि विराट कोहली पर इस सीरीज में पूरी दुनिया की नजर होगी. इस सीरीज में कोहली टेस्ट में शतकों के इंतजार को खत्म करना चाहेंगे. लेकिन सीरीज के शुरू होने से पहले कोहली ने अपने नुकसान के बारे में फैंस को बताया. 

IND vs AUS: 'Sachin Sachin Sachin', बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी का भी है बस एक ही भगवान, आज भी है जिसके सबकुछ नाम

कोहली ने दुख जताते हुए सोशल मीडिया पर पोस्ट शेयर किया और लिखा, "अपने नए फोन को अनबॉक्स किए बिना खो जाने से बड़ा दुख कुछ भी नहीं होता, क्या किसी ने इसे देखा है?” इसके जवाब में फुड डिलिवरी करने वाले ऐप जोमैटो ने विराट कोहली का ऐसा सुझाव दिया है. जिसके बाद फैंस ने फूड डिलिवरी ऐप की क्लास लगा दी. फैंस का कहना है कि जोमैटो से खाना खाकर कोहली की फिटनेस खराब हो जाएगी. 

आपको बता दें कि भारतीय टीम नागपुर पहुंच चुकी है, जहां उन्हें 9 फरवरी से ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 4 मैचों की टेस्ट सीरीज का पहला मुकाबला खेलना है. बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी की ये 16वीं सीरीज है और इससे पहले भारत ने 9 बार जीत हासिल की है तो कंगारुओं को सिर्फ 5 बार जीत मिली है. 

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर.