IND vs BAN: बांग्लादेश के खिलाफ कानपुर टेस्ट में अश्विन बनाएंगे ये 5 धांसू रिकॉर्ड

India vs Bangladesh: भारत और बांग्लादेश के बीच दूसरा टेस्ट शुक्रवार (27 सितंबर) से खेला जाएगा. इस मुकाबले में अश्विन के निशाने पर 5 बड़े रिकॉर्ड हैं. 

IND vs BAN Test Series: भारत ने बांग्लादेश के खिलाफ दो टेस्ट मैचों की सीरीज के पहले मुकाबले में विशाल अंतर से जीत दर्ज की थी (IND vs BAN) . अब टीम इंडिया क्लीन स्वीप के इरादे से कानपुर ((Kanpur) पहुंच चुकी है. चेन्नई में खेले गए पहले टेस्ट में रविचंद्रन अश्विन (Ravichandran Ashwin) ने रिकॉर्ड्स की झड़ी लगाते हुए भारत को जीत दिलाने में अहम भूमिका निभाई थी. कानपुर में भी अश्विन (Ashwin) कई नए कीर्तिमान बनाने वाले हैं. एक नजर टॉप-5 रिकॉर्ड्स पर, जो अश्विन के निशाने पर होंगे.  

First Indian to take 100 Test wickets in 4th innings

बांग्लादेश के खिलाफ कानपुर टेस्ट में अश्विन इतिहास रच सकते हैं. वह टेस्ट मैच की चौथी पारी में 100 विकेट लेने वाले पहले भारतीय गेंदबाज बनने से एक कदम दूर हैं.

Most wickets for India against Bangladesh in Test cricket

अश्विन 3 विकेट लेते ही बांग्लादेश के खिलाफ टेस्ट मैच में सबसे ज्यादा विकेट झटकने वाले भारतीय गेंदबाज बन जाएंगे. फिलहाल अश्विन के खाते में 29 विकेट हैं और वह जहीर खान के बाद दूसरे स्थान पर हैं.

Most wickets in World Test Championship (WTC) 2023-25 cycle

वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप (WTC) चक्र 2023-25 में सबसे ज्यादा विकेट चटकाने के मामले में अश्विन नंबर-1 बन सकते हैं. कानपुर टेस्ट में वह चार विकेट लेते ही जोश हेजलवुड को पीछे छोड़ देंगे. हेजलवुड 51 विकेट के साथ फिलहाल नंबर एक की कुर्सी पर हैं.

Most wickets in WTC history

WTC के इतिहास में सबसे ज्यादा विकेट चटकाने का रिकॉर्ड अपने नाम करने से अश्विन 8 विकेट दूर हैं. ऑस्ट्रेलिया के नाथन लियोन 187 विकेट के साथ फिलहाल टॉप पर काबिज हैं. वहीं अश्विन ने अब तक 179 विकेट लिए हैं.

Most fifers in Tests

अश्विन ने चेन्नई में चौथी पारी में 6 विकेट लेकर टेस्ट क्रिकेट के इतिहास में सबसे ज्यादा बार पंजा खोलने के मामले में ऑस्ट्रेलिया दिग्गज शेन वॉर्न की बराबरी कर ली थी. अगर वह कानपुर में एक बार फिर 5 विकेट हॉल लेने में कामयाब रहते हैं, तो शेन वॉर्न को पछाड़ सकते हैं.