बांग्लादेश के खिलाफ कानपुर टेस्ट में अश्विन इतिहास रच सकते हैं. वह टेस्ट मैच की चौथी पारी में 100 विकेट लेने वाले पहले भारतीय गेंदबाज बनने से एक कदम दूर हैं.
2
अश्विन 3 विकेट लेते ही बांग्लादेश के खिलाफ टेस्ट मैच में सबसे ज्यादा विकेट झटकने वाले भारतीय गेंदबाज बन जाएंगे. फिलहाल अश्विन के खाते में 29 विकेट हैं और वह जहीर खान के बाद दूसरे स्थान पर हैं.
3
वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप (WTC) चक्र 2023-25 में सबसे ज्यादा विकेट चटकाने के मामले में अश्विन नंबर-1 बन सकते हैं. कानपुर टेस्ट में वह चार विकेट लेते ही जोश हेजलवुड को पीछे छोड़ देंगे. हेजलवुड 51 विकेट के साथ फिलहाल नंबर एक की कुर्सी पर हैं.
4
WTC के इतिहास में सबसे ज्यादा विकेट चटकाने का रिकॉर्ड अपने नाम करने से अश्विन 8 विकेट दूर हैं. ऑस्ट्रेलिया के नाथन लियोन 187 विकेट के साथ फिलहाल टॉप पर काबिज हैं. वहीं अश्विन ने अब तक 179 विकेट लिए हैं.
5
अश्विन ने चेन्नई में चौथी पारी में 6 विकेट लेकर टेस्ट क्रिकेट के इतिहास में सबसे ज्यादा बार पंजा खोलने के मामले में ऑस्ट्रेलिया दिग्गज शेन वॉर्न की बराबरी कर ली थी. अगर वह कानपुर में एक बार फिर 5 विकेट हॉल लेने में कामयाब रहते हैं, तो शेन वॉर्न को पछाड़ सकते हैं.