वो 5 गेंदबाज जो ICC Cricket World Cup 2023 में भारत को बनाएंगे चैंपियन! आकंड़े दे रहे हैं गवाही

ICC Cricket World Cup 2023 का आयोजन अगले साल भारत में होगा, ऐसे में जिस टीम की गेंदबाजी सबसे बेहतर होगी, उसी टीम को सफलता मिलेगी.

डीएनए हिंदी वेब डेस्क | Updated: Dec 11, 2022, 03:43 PM IST

1

72 वनडे में 121 विकेट चटकाने वाले जसप्रीत बुमराह वर्ल्ड कप में भारतीय टीम के सबसे बड़े इक्का साबित हो सकते हैं. साल 2016 में डेब्यू करने वाले बुमराह गेंदबाजी आक्रमण की अगुवाई करेंगे. उनका टीम में होना ही दूसरे गेंदबाजों के बोझ को कम करने के बराबर है.  
 

2

कुछ दिन पहले ही न्यूजीलैंड में अपना वनडे डेब्यू करने वाले उमरान मलिक वर्ल्डकप के लिए भारतीय टीम के सबसे बड़े हथियार हो सकते हैं. 150 के स्पीड से लगातार गेंदबाजी करने की क्षमता ने उन्हें दावेदारों की सूची में सबसे आगे कर दिया है. 
 

3

16 वनडे मुकाबलों में 24 विकेट चटकाने वाले मोहम्मद सिराज भारतीय टीम को शुरुआत में विकेट दिलाने के लिए जाने जाते हैं. अपने छोटे से करियर में उन्होंने सबको प्रभावित किया है और अगर वर्ल्ड कप में टीम के साथ जाते हैं तो विराधियों के नाक में दम कर सकते हैं. 
 

4

टी20 वर्ल्ड कप से बिना मैच खेले वापस लौटने वाले युजवेंद्र चहल वनडे वर्ल्ड कप में अपनी छाप छोड़ने के लिए बेताब हैं. चहल ने अब तक 70 मैच खेले हैं और 118 विकेट चटकाए हैं. वनडे में उनकी इकॉनमी 5.50 से भी कम की है ऐसे में भारतीय पिचों पर तहल विरोधी बल्लेबाजों के खिलाफ सबसे बड़े हथियार हो सकते हैं. 
 

5

एक समय था जब कुलदीप यादव और युजवेंद्र चलह की जोड़ी अकेले अपने दम पर मैच का रुख पलट देती थी. वनडे वर्ल्ड कप में अगर ये गेंदबाज एक साथ खेलते हैं तो भारतीय टीम का काम आसान होने वाला है. कुलदीप ने 73 वनडे मैचों में 119 विकेट चटकाए हैं.