trendingPhotosDetailhindi4044916

MS Dhoni से जुड़े भारतीय क्रिकेट टीम के वो 5 यादगार पल जिसे देखकर फैंस अपनी आंसू नहीं रोक पाए

MS Dhoni ने साल 2007 में भारत को क्रिकेट के सबसे छोटे फॉर्मेट में विश्वविजेता बनाया था, तो 2011 में वनडे वर्ल्ड चैंपियन का खिताब दिलाया था.

डीएनए हिंदी: भारतीय क्रिकेट टीम के सबसे सफलतम कप्तान महेद्र सिंह धोनी ने कई मौकों पर भारत को गौरवांवित किया है. चाहे वो 2007 विश्व कप का फाइनल हो या 2011 विश्वकप में जीत. धोनी ऐसे दुनिया के पहले कप्तान ने जिसके पास ICC की तीनों ट्रॉफी है. धोनी ने 2007 विश्व कप में जीत हासिल की, 2013 चैंपियंस ट्रॉफी पर भी कब्जा किया और फिर 2011 वनडे विश्वकप में भारत को चैंपियन बनाया. चलिए धोनी से जुड़े पांच यादगार पलों पर नजर डालते हैं.

1.2007 T20 विश्व कप फाइनल में श्रीसंत का कैच

2007 T20 विश्व कप फाइनल में श्रीसंत का कैच
1/5

2007 विश्वकप में भारतीय टीम को किसी भी क्रिकेट एक्सपर्ट ने खिताबी जीत का दावेदार नहीं बताया था. भारतीय टीम बदलाव के दौर से गुजर रही थी. युवा टीम को लेकर MS Dhoni साउथ अफ्रीका पहुंचे और टीम को फाइनल में पहुंचा दिया. खिताबी मुकाबले में मैच फंस गया था लेकिन मिसबाह उल हक ने थर्ड मैन की ओर शॉट खेला और गेंद S Sreesanth के हाथों में समा गई. तब पूरे हिंदुस्तान के आंखों में खुशी के आंसू थे.
 



2.2011 विश्व कप में धोनी को मैच जिताऊं सिक्स

2011 विश्व कप में धोनी को मैच जिताऊं सिक्स
2/5

2011 क्रिकेट विश्व कप में भारतीय टीम ने शानदार प्रदर्शन किया और क्वार्टरफाइनल में ऑस्ट्रेलिया और सेमीफाइनल में पाकिस्तान को हराकर फाइनल में जगह बना लिया. फाइनल में श्रीलंका के सामने लक्ष्य का पीछा करने उतरी भारतीय टीम की शुरुआत अच्छी नहीं रही लेकिन गौतम गंभीर और धोनी ने भारत को जीत की दहलीज पर पहुंचा दिया. इसी मैच में धोनी ने छक्का लगाकर भारत को 24 साल बाद खिताब दिला दिया.
 



3.2013 चैंपियंस ट्रॉफी की फाइनल में भारत की जीत

2013 चैंपियंस ट्रॉफी की फाइनल में भारत की जीत
3/5

2013 में चैंपियंस ट्रॉफी का आयोजन इंग्लैंड में हुआ. भारत और इंग्लैंड ने फाइनल में जगह बनाई. बारिश की वजह से मैच को 20 ओवर का कर दिया गया. पहले बल्लेबाजी करते हुए भारतीय टीम 20 ओवर में सिर्फ 129 रन बना पाई. जवाब में इंग्लैंड की टीम सिर्फ 124 रन बना सकी और भारत ने 5 रन से खिताब जीत लिया.



4.2019 विश्व कप सेमीफाइनल में MS Dhoni का रन आउट

2019 विश्व कप सेमीफाइनल में MS Dhoni का रन आउट
4/5

2019 विश्वकप में भारतीय टीम के जीत का प्रबल दावेदार माना जा रहा था. टीम में शुरुआत भी उसी अंदाज में की और सेमीफाइनल में जगह पक्की कर ली. सेमीफाइनल में भारतीय टीम को न्यूजीलैंड से करीबी मुकाबले में हार का सामना करना पड़ा. इस मैच में धोनी और जडेजा टीम को जीत की ओर ले जा रहे थे लेकिन पहले जडेजा आउट हो गए फिर धोनी को मार्टिन गुप्टिल ने रन आउट कर पूरे हिंदुस्तान को रुला दिया.
 



5.2009 में भारत को बनाया टेस्ट में नंबर वन

2009 में भारत को बनाया टेस्ट में नंबर वन
5/5

6 दिसंबर 2009 को भारत ने ICC टेस्ट रैंकिंग में पहली बार नंबर 1 रैंकिंग हासिल की. जून 2003 में शुरू की गई टीमों रैंकिंग में भारत की ये सबसे बड़ी उपलब्धि थी. मुंबई के ब्रेबोर्न स्टेडियम में श्रीलंका के खिलाफ एक पारी की जीत के बाद धोनी एंड कपंनी ने टेस्ट क्रिकेट इतिहास में पहली बार नंबर वन रैंकिंग हासिल की थी.
 



LIVE COVERAGE