भारत, ऑस्ट्रेलिया, पाकिस्तान, श्रीलंका, इंग्लैंड और न्यूजीलैंड की विश्वकप 2022 की जर्सी लॉन्च हो चुकी हैं. दो बार की विश्व चैंपियन वेस्टइंडीज ने अभी तक अपनी जर्सी लॉन्च नहीं की है.
2
विश्व चैंपियन ऑस्ट्रेलिया ने पिछले साल खेले गए टी20 विश्वकप के फाइनल में न्यूजीलैंड को हराकर खिताब जीता था. टीम की नई जर्सी काफी शानदार है और पहले की जर्सी से काफी अलग भी है.
3
2007 में पहले ही टी20 विश्वकप का खिताब जीतने वाली भारतीय क्रिकेट टीम की जर्सी भी सबके सामने आ चुकी है. इस बार टीम इंडिया की जर्स में स्काई ब्ल्यू के अलावा डार्क ब्ल्यू रंग भी है, जो सबसे अलग और शानदार नजर आ रही है.
4
साल 2009 में श्रीलंका को फाइनल में हराकर विश्वकप का खिताब जीतने वाली पाकिस्तान की जर्सी भी लॉन्च की जा चुकी है. टीम की जर्सी को फैंस ने तरबूज से इंस्पायर बताया है और काफी आलोचना भी हुई है.
5
2014 की विश्व चैंपियन और हाल ही में एशिया कप 2022 का खिताब जीतने वाले श्रीलंकाई टीम की भी नई जर्सी लॉन्च की जा चुकी है. टीम की दो जर्सी लॉन्च हुई है. एक मैच होम मैच के लिए है तो दूसरी अवे गेम के लिए होगी.
6
इंग्लैंड ने भी अपनी नई जर्सी लॉन्च की है. हालांकि इस जर्सी के रंग की बात करें तो कुछ नया नजर नहीं आता. इस बार लाल रंग की जर्सी पर इंग्लैंड क्रिकेट बोर्ड के लोगों को बड़ा कर का दिखाया गया है. जबकि उनकी लोवर नेवी ब्ल्यू रंग की है.
7
इसके अवाला पिछले साल ऑस्ट्रेलिया से हारकर फाइनल गंवाने वाली न्यूजीलैंड ने भी अपनी नई जर्सी लॉन्च कर दी है. इंग्लैंड ने अपनी पुरानी जर्सी को ही नया रूप दिया है. जिसमें ऊपर स्लेटी रंग और जर्सी के आधे भाग में काला रंग है.