Asia Cup 2022: UAE में क्रिकेट के साथ शॉपिंग भी करते हैं क्रिकेटर्स, रोहित-विराट का तो है फेवरेट शॉपिंग डेस्टिनेशन

Asia Cup Venue UAE: यूएई में एशिया कप 2022 (Asia Cup 2022 In UAE) का आयोजन हो रहा है. दुबई और शारजाह में होने वाले टूर्नामेंट के लिए फैंस उत्साहित हैं. क्या आप जानते हैं कि आपके फेवरेट क्रिकेटर्स शॉपिंग और छुट्टियां मनाने के लिए भी अक्सर दुबई जाते हैं?

डीएनए हिंदी वेब डेस्क | Updated: Aug 10, 2022, 01:12 PM IST

1

विराट कोहली और अनुष्का कई बार कनेक्टिंग फ्लाइट्स के लिए खास तौर पर दुबई जाते हैं. दोनों को ही दुबई के बुर्ज खलीफा (Burj Khalifa) में शॉपिंग करना काफी पसंद है. बॉलीवुड के कई और सेलिब्रिटीज का भी फेवरेट शॉपिंग डेस्टिनेशन बुर्ज खलीफा है. इसकी वजह है कि दुनिया के तमाम महंगे ब्रैंड दुबई और वह भी बुर्ज खलीफा में मौजूद है.

2

रोहित शर्मा और उनकी पत्नी रितिका सजदेह को भी शॉपिंग के लिए दुबई पसंद है. दुबई में बुर्ज खलीफा ही नहीं बल्कि कई और दुनिया के सबसे मशहूर शॉपिंग मॉल और रेस्टोरेंट हैं. दुनिया भर की चर्चित हस्तियां जैसे कि मेसी, एंजेलिना जोली समेत कई और स्टार्स शॉपिंग और वेकेशन के लिए दुबई आना पसंद करते हैं. 

3

मीडिया में ऐसी खबरें हैं कि इस साल के अंत में केएल राहुल और अथिया शेट्टी शादी कर सकते हैं. हो सकता है कि मैच और टूर्नामेंट के बाद केएल राहुल भी आपको यूएई के अलग-अलग मॉल में बेहद महंगी शॉपिंग करते हुए दिख जाएं. कहा तो यह भी जा रहा है कि दोनों की शादी की काफी तैयारियां सुनील शेट्टी ने कर भी ली हैं. 

4

ऋषभ पंत टीम इंडिया के एलिजिबल बैचलर तो हैं ही वह अपनी लाइफस्टाइल और स्टाइल सेंस के लिए भी चर्चा में रहते हैं. पंत को शॉपिंग और खास तौर पर महंगी घड़ियों, स्पोर्ट्स शूज वगैरह का काफी शौक है. दुबई और शारजाह के मॉल में वह पहले भी कई बार शॉपिंग करते दिख चुके हैं.  

5

हार्दिक पंड्या के मंहगे शौक के बारे में तो सब लोग जानते हैं. मैच खेलने के लिए वर्ल्ड शॉपिंग कैपिटल जा रहे हैं तो जाहिर है कि महंगे ब्रैंड्स की चीजों की शॉपिंग तो वह बड़े मॉल में करेंगे ही. हार्दिक ने अपनी कई महंगी घड़ियों की शॉपिंग खास तौर पर दुबई के बुर्ज अल अरब और बुर्ज खलीफा मॉल से की थी. उनके बारे में तो यह भी कहा जाता है कि उन्होंने बेटे अगस्त्य की नर्सरी की भी काफी शॉपिंग उन्होंने दुबई से की है. 

6

भारत ही नहीं पाकिस्तान के खिलाड़ियों को भी दुबई में अक्सर शॉपिंग करते देखा जाता है. पाकिस्तान के कप्तान बाबर आजम को दुबई में शॉपिंग करना काफी पसंद है. उनके इंस्टाग्राम पर भी दुबई के अलग-अलग जगहों की काफी तस्वीरें दिखती रहती हैं.

7

शाहीन अफरीदी के बारे में भारत में बहुत कम लोगों को पता है कि उनके परिवार के काफी सदस्य यूएई में रहते हैं. शाहीन हर कुछ महीने पर यूएई जाते हैं और उन्हें शारजाब, अबू धाबी, दुबई के बारे में काफी कुछ पता है. एक पाकिस्तानी चैनल को दिए इंटरव्यू में उन्होंने बताया था कि वह पाकिस्तान के बजाय दुबई में शॉपिंग करना पसंद करते हैं क्योंकि वहां भीड़ से घिरने का डर कम रहता है.