Asia Cup 2022 Ind Vs Pak: भारत-पाक के खिलाड़ियों में झगड़े नहीं दोस्ती भी है, खुले आम करते हैं एक-दूसरे की तारीफ

IND vs PAK: भारत और पाक के खिलाड़ियों पर मैदान पर झगड़े की कई कहानियां हैं. एशिया कप 2022 (Asia Cup 2022) को लेकर दोनों देशों के सोशल मीडिया पर अभी से क्रेज दिख रहा है. हालांकि दोनों ही देशों में कई क्रिकेटर ऐसे भी हैं जो आपस में अच्छे दोस्त हैं. कुछ तो खुलकर एक-दूसरे की तारीफ करते हैं.

डीएनए हिंदी वेब डेस्क | Updated: Aug 18, 2022, 02:28 PM IST

1

बाबर आजम और विराट कोहली के बीच सम्मान का रिश्ता है. वर्ल्ड कप में पाकिस्तानी टीम की जीत के बाद बाबर ने कोहली को गले भी लगाया था. पाक कप्तान इस वक्त प्रचंड फॉर्म में हैं जबकि कोहली संघर्ष कर रहे हैं. ऐसे वक्त में बाबर आजम ने कोहली पर पूछे सवाल के जवाब में कहा था कि वह महान खिलाड़ी हैं और एक अच्छे गेम से अपनी पुरानी लय हासिल कर लेंगे.

2

भारत और पाकिस्तान के बीच तनाव के बाद भी क्रिकेट खिलाड़ियों की आपस में अच्छी दोस्ती रही है. शाहिद अफरीदी की युवराज सिंह और हरभजन से दोस्ती है और अपनी किताब में भी इसका जिक्र उन्होंने किया है. अफरीदी के फाउंडेशन शाहिद अफरीदी फाउंडेशन को सपोर्ट करने के लिए युवराज और हरभजन सिंह ने अपील भी की थी.

3

इंजमाम उल हक और सचिन तेंदुलकर दोनों ही दिग्गज बल्लेबाज रहे हैं. एक वक्त में दोनों के बीच स्वस्थ प्रतिस्पर्धा भी थी. इंजमाम कई बार टीवी शो में सचिन की तारीफ कर चुके हैं. वह सचिन को महान क्रिकेटर और अच्छा इंसान बताते हैं. इंजमाम का तो यह भी कहना है कि उनके बेटे और भतीजे सचिन की बैटिंग ज्यादा पसंद करते हैं.

4

जावेद मियांदाद और सुनील गावस्कर के बीच मैदान पर तनातनी की स्थिति कई बार आई थी. हालांकि दोनों मैदान के बाहर अच्छे दोस्त थे. मियांदाद को उनके बर्थडे पर गावस्कर विश करते हैं. कराची स्ट्रीट फाइटर्स के नाम से मशहूर मियांदाद पाकिस्तानी खिलाड़ियों को गावस्कर की शैली और तकनीक सीखने की सलाह देते हैं. 

5

एमएस धोनी और शोएब अख्तर कई बार एक-दूसरे की तारीफ कर चुके हैं. धोनी को रावलपिंडी एक्सप्रेस भारत ही नहीं दुनिया का बेहतरीन कप्तान मानते हैं. धोनी भी अख्तर की गेंदबाजी के मुरीद रहे हैं. एक इंटरव्यू में पूर्व भारतीय कप्तान ने कहा था कि शुरुआत में उन्हें भी शोएब अख्तर की तेज रफ्तार गेंदों से डर लगता था.

6

पाकिस्तान की फास्ट बॉलर कायनात इम्तियाज ने झूलन गोस्वामी के साथ इंस्टाग्राम पर तस्वीर शेयर कर उन्हें अपना रोल मॉडल बताया था. कायनात का कहना है कि उसने पहली बार 2005 में झूलन को देखा था और उनसे क्रिकेटर बनने की प्रेरणा मिली थी. झूलन से मुलाकात को कायनात जिंदगी का यादगार लम्हा मानती हैं.

7

इमरान खान और नवजोत सिंह सिद्धू की दोस्ती काफी गहरी है. सिद्धू खुद इमरान खान के शपथ ग्रहण में शामिल होने गए थे. पूर्व पाक पीएम ने उस दौरान कहा था कि पाकिस्तान के पंजाब में सिद्धू की इतनी लोकप्रियता है कि वह वहां भी आराम से चुनाव जीत सकते हैं.