Asia Cup 2022 Ind Vs Pak: भारत-पाक के खिलाड़ियों में झगड़े नहीं दोस्ती भी है, खुले आम करते हैं एक-दूसरे की तारीफ

IND vs PAK: भारत और पाक के खिलाड़ियों पर मैदान पर झगड़े की कई कहानियां हैं. एशिया कप 2022 (Asia Cup 2022) को लेकर दोनों देशों के सोशल मीडिया पर अभी से क्रेज दिख रहा है. हालांकि दोनों ही देशों में कई क्रिकेटर ऐसे भी हैं जो आपस में अच्छे दोस्त हैं. कुछ तो खुलकर एक-दूसरे की तारीफ करते हैं.

भारत और पाकिस्तान की टीम एशिया कप (Asia Cup Ind Vs Pak) में आमने-सामने होने वाली है. दोनों टीमों के बीच तनाव और झगड़े की कई कहानियां हैं लेकिन इससे अलग भी कई मोमेंट मैदान के बाहर दिखते हैं. कुछ खिलाड़ियों की आपस में अच्छी दोस्ती है तो कुछ खुलकर एक-दूसरे की तारीफ करते हैं. देखें ऐसे क्रिकेटरों की लिस्ट.

Babar Azam Praises Virat Kohli

बाबर आजम और विराट कोहली के बीच सम्मान का रिश्ता है. वर्ल्ड कप में पाकिस्तानी टीम की जीत के बाद बाबर ने कोहली को गले भी लगाया था. पाक कप्तान इस वक्त प्रचंड फॉर्म में हैं जबकि कोहली संघर्ष कर रहे हैं. ऐसे वक्त में बाबर आजम ने कोहली पर पूछे सवाल के जवाब में कहा था कि वह महान खिलाड़ी हैं और एक अच्छे गेम से अपनी पुरानी लय हासिल कर लेंगे.

Yuvraj Harbhajan Supports Shahid Afridi

भारत और पाकिस्तान के बीच तनाव के बाद भी क्रिकेट खिलाड़ियों की आपस में अच्छी दोस्ती रही है. शाहिद अफरीदी की युवराज सिंह और हरभजन से दोस्ती है और अपनी किताब में भी इसका जिक्र उन्होंने किया है. अफरीदी के फाउंडेशन शाहिद अफरीदी फाउंडेशन को सपोर्ट करने के लिए युवराज और हरभजन सिंह ने अपील भी की थी.

Inzamam ul Haq and Sachin Tendulkar

इंजमाम उल हक और सचिन तेंदुलकर दोनों ही दिग्गज बल्लेबाज रहे हैं. एक वक्त में दोनों के बीच स्वस्थ प्रतिस्पर्धा भी थी. इंजमाम कई बार टीवी शो में सचिन की तारीफ कर चुके हैं. वह सचिन को महान क्रिकेटर और अच्छा इंसान बताते हैं. इंजमाम का तो यह भी कहना है कि उनके बेटे और भतीजे सचिन की बैटिंग ज्यादा पसंद करते हैं.

Javed Miandad praised Sunil Gavaskar

जावेद मियांदाद और सुनील गावस्कर के बीच मैदान पर तनातनी की स्थिति कई बार आई थी. हालांकि दोनों मैदान के बाहर अच्छे दोस्त थे. मियांदाद को उनके बर्थडे पर गावस्कर विश करते हैं. कराची स्ट्रीट फाइटर्स के नाम से मशहूर मियांदाद पाकिस्तानी खिलाड़ियों को गावस्कर की शैली और तकनीक सीखने की सलाह देते हैं. 

MS Dhoni And Shoaib Akhtar

एमएस धोनी और शोएब अख्तर कई बार एक-दूसरे की तारीफ कर चुके हैं. धोनी को रावलपिंडी एक्सप्रेस भारत ही नहीं दुनिया का बेहतरीन कप्तान मानते हैं. धोनी भी अख्तर की गेंदबाजी के मुरीद रहे हैं. एक इंटरव्यू में पूर्व भारतीय कप्तान ने कहा था कि शुरुआत में उन्हें भी शोएब अख्तर की तेज रफ्तार गेंदों से डर लगता था.

Kainat Imtiaz reveals Jhulan Goswami as her inspiration

पाकिस्तान की फास्ट बॉलर कायनात इम्तियाज ने झूलन गोस्वामी के साथ इंस्टाग्राम पर तस्वीर शेयर कर उन्हें अपना रोल मॉडल बताया था. कायनात का कहना है कि उसने पहली बार 2005 में झूलन को देखा था और उनसे क्रिकेटर बनने की प्रेरणा मिली थी. झूलन से मुलाकात को कायनात जिंदगी का यादगार लम्हा मानती हैं.

Imran Khan And Sidhu

इमरान खान और नवजोत सिंह सिद्धू की दोस्ती काफी गहरी है. सिद्धू खुद इमरान खान के शपथ ग्रहण में शामिल होने गए थे. पूर्व पाक पीएम ने उस दौरान कहा था कि पाकिस्तान के पंजाब में सिद्धू की इतनी लोकप्रियता है कि वह वहां भी आराम से चुनाव जीत सकते हैं.