17 जून 1999 में मोस्को में जन्मी रिबाकिना रूस के लिए टेनिस खेलती हैं. उन्होंने अपनी बड़ी बहन के साथ खेलना शुरू किया था, जो जिम्नास्टिक करती थीं. लेकिन पिता के सलाह पर रिबाकिना ने टेनिस की ओर रुख किया. रिबाकिना ने पिछले साल बिम्बलडन का खिताब जीता था.
2
ऑस्ट्रेलियन ओपन 2023 की खिताब जीतने वाली शीर्ष दावेदारों में से एक एलिना रिबाकिना चौथे दौर में पहुंच गई है और वह उस दौर में इगा स्वोटेक से भिड़ेंगी. अगर यह टूर्नामेंट जीतती हैं तो उनकी झोली में दूसरा ग्रैंड स्लैम खिताब होगा. वह इससे पहले विंबलडन 2022 जीत चुकी हैं.
3
रिबाकिना टेनिस की सबसे खूबसूरत खिलाड़ियों में से एख मानी जाती हैं. रिबाकिना सोशल मीडिया पर भी काफी एक्टिव रहती हैं और अपनी तस्वीरें शेयर करती रहती हैं. इंस्टाग्राम पर उनके 2 लाख से अधिक फॉलोवर्स हैं.
4
रिबाकिना ने अपनी नेशनलिटी रूस-यूक्रेन युद्ध के बाद बदल ली. विंबलडन ने रूस के खिलाड़ियों के लिए दरवाजे बंद कर दिए थे. तब से रिबाकिना कजाकिस्तान का प्रतिनिधित्व करती हैं.
5
रिबाकिना ने विंबलडन के अलावा दो जूनियर ग्रैंड स्लैम के सेमीफाइनल में पहुंची हैं. ऑस्ट्रेलियन ओपन 2023 उनकी दूसरी ग्रैंड स्लैम जीत होगी. अगर वह यहां जीतने में सफल रही हैं तो.
6
रिबाकिना ने विंबलडन के फाइनल में ओंस जैबूर को 3-6, 6-2, 6-2 से हराकर अपना पहला ग्रैंड स्लैम जीता था. 24 साल की ये खिलाड़ी आने वाले समय की स्टार मानी जाती हैं और खेल के साथ अपनी खूबसूरती की वजह से भी चर्चा में रहती हैं.