बाबर आजम ने तोड़ा विराट कोहली का महारिकॉर्ड, इस मामले में बने 'किंग'

बाबर आजम (Babar Azam) इस समय घरेलू वनडे टूर्नामेंट चैंपियंस कप में खेल रहे हैं. उन्होंने डॉल्फिंस टीम के खिलाफ शतक ठोक विराट कोहली (Virat Kohli) का बड़ा रिकॉर्ड तोड़ दिया है.

पाकिस्तान के कप्तान बाबर आजम (Babar Azam) ने लंबे समय बाद फॉर्म में वापसी की है. घरेलू वनडे टूर्नामेंट चैंपियंस कप (Champions Cup) में स्टालियंस की ओर से खेल रहे बाबर ने डॉल्फिंस टीम के खिलाफ 100 गेंद में नाबाद 104 रन बनाए. इस शतक के साथ ही उन्होंने विराट कोहली (Virat Kohli) के एक बड़े रिकॉर्ड को ध्वस्त कर दिया है.

Babar Azam Century

पाकिस्तान के कप्तान बाबर आजम ने घरेलू वनडे टूर्नामेंट चैंपियंस कप में शतक ठोक विराट कोहली का बड़ा रिकॉर्ड तोड़ इतिहास रच दिया है. 

Babar Azam breaks Virat Kohli record

बाबर आजम लिस्ट-ए क्रिकेट में विराट कोहली को पछाड़कर सबसे तेज 30 शतक लगाने वाले बल्लेबाज बन गए हैं.

Babar Azam List A record

बाबर आजम ने लिस्ट-ए क्रिकेट की 180 पारियों में 30 शतक पूरे कर लिए हैं.

Virat Kohli List A record

वहीं विराट कोहली ने लिस्ट-ए क्रिकेट में 30 शतक लगाने के लिए 199 पारियां खेली थीं.

Virat Kohli List A Centuries

हालांकि गौर करने वाली बात ये है कि विराट कोहली ने लिस्ट-ए में 54 शतक जड़े हैं, जिसमें से 50 इंटरनेशनल क्रिकेट में लगाए हैं. वहीं बाबर आजम के नाम लिस्ट-ए में 29 शतक है. इनमें से महज 19 शतक ही इंटरनेशनल क्रिकेट में आए हैं.