IND vs WI, 3rd T20: विराट कोहली को मिला बायो बबल ब्रेक, नहीं खेलेंगे फाइनल मैच

BCCI ने विराट कोहली को तीसरे T-20 मैच से पहले बायो बबल ब्रेक दिया है.

भारत और वेस्टइंडीज (IND vs WI) के बीच कोलकाता में खेली जा रही क्रिकेट टी-20 सिरीज के आखिरी मुकाबले में विराट कोहली (Virat Kohli) नहीं खेलेंगे. बीसीसीआई (BCCI) ने किंग कोहली को श्रीलंका के खिलाफ टेस्ट सिरीज से पहले बायो बलल ब्रेक दिया है. रविवार को तीसरा टी-20 मुकाबला खेला जाएगा.

10 दिन के ब्रेक पर किंग कोहली

विराट कोहली को 10 दिन का ब्रेक दे दिया गया है. वेस्टइंडीज के खिलाफ तीसरे टी20 मैच से पहले पूर्व कैप्टन घर रवाना हो गए हैं. पहले भी ऐसी रिपोर्ट सामने आई थी कि विराट कोहली श्रीलंका के खिलाफ 24 फरवरी से लखनऊ में शुरू हो रही तीन टी20 मैचों की श्रृंखला नहीं खेलेंगे. समाचार एजेंसी PTI के मुताबिक विराट कोहली 26 और 27 फरवरी को धर्मशाला में दो और मैच भी नहीं खेलेंगे. 
 

क्यों मिला है बायो बबल ब्रेक?

बोर्ड के एक अधिकारी ने कहा कि विराट कोहली शनिवार की सुबह घर रवाना हो गए चूंकि भारत श्रृंखला जीत चुका है. बोर्ड ने यह तय किया है कि सभी फॉर्मेट में खेलने वाले खिलाड़ियों को बायो बबल से नियमित ब्रेक दिया जाता रहेगा. खिलाड़ियों पर मेंटल प्रेशर कम करने और बेहतर परफॉर्मेंस के लिए वक्त दिया जा रहा है.

ऋषभ पंत भी ब्रेक पर

विराट कोहली के लिए अलावा ऋषभ पंत को भी ब्रेक दिया गया है. विकेटकीपर बल्लेबाज वेस्टइंडीज के खिलाफ तीसरे टी-20 अंतरराष्ट्रीय और श्रीलंका के खिलाफ टी20 मुकाबलों में नहीं खेलेंगे.

कैसा रहा दूसरा T-20 मुकाबला?

विराट कोहली और ऋषभ पंत के अर्धशतकों के बाद भुवनेश्वर कुमार की डेथ ओवरों की सटीक गेंदबाजी ने कमाल किया था. भारत ने वेस्टइंडीज को दूसरे टी-20 मैच में 8 रन से हराकर तीन मैचों की श्रृंखला में 2-0 से अजेय बढ़त बना ली थी. 
 

कैसी रही पंत और विराट की परफॉर्मेंस?

विराट कोहली ने 41 गेंदों पर 52 जड़े थे जबकि ऋषभ पंत 28 गेंदों पर नाबाद 52 रन बनाए थे. इन दोनों ने समान रन बनाने के साथ समान सात-सात चौके और एक-एक छक्का भी लगाया था.