Beth Mead: बेन स्टोक्स को पछाड़ यह महिला फुटबॉलर ने जीता खिताब, खुलेआम समलैंगिक होने का ऐलान कर बटोरी थीं सुर्खियां

Who Is Beth Mead: बीबीसी स्पोर्ट्स पर्सन ऑफ द ईयर 2022 का खिताब इस बार इंग्लैंड की फुटबॉल खिलाड़ी बेथ मीड ने जीता है. जानें कौन है यह खिलाड़ी.

बेथ मीड महिला फुटबॉल की दुनिया में चर्चित नाम हैं और उन्हें इस साल बीबीसी स्पोर्ट्स पर्सनैलिटी ऑफ द ईयर के लिए चुना है. महिला यूरो कप में उन्हें गोल्डन बूट अवॉर्ड भी मिला था उन्होंने टूर्नामेंट में कुल 6 गोल जीते थे. महिला फुटबॉलर होने के साथ ही वह एलजीबीटीक्यू अधिकारों की समर्थक हैं. उन्होंने खुले तौर पर अपने समलैंगिक होने की बात स्वीकार की है और वह खुद को गे फुटबॉलर कहना पसंद करती हैं. आइए जानते हैं कौन है यह दिग्गज खिलाड़ी.   

Beth Mead Football Career 

बेथ मीड मूल रूप से इंग्लैंड की हैं और वहां के लायनेसेस के लिए खेलती हैं. अवॉर्ड जीतने के बाद उन्होंने सोशल मीडिया पर अपने प्रशंसकों का शुक्रिया अदा किया है. उन्होंने अपने माता-पिता को इस उपलब्धि का श्रेय दिया है. 

Beth Mead Personal Life 

बेथ मीड की पर्सनल लाइफ की बात की जाए तो वह खुले तौर पर समलैंगिक होने की बात मान चुकी हैं. वह अक्सर सोशल मीडिया पर अपने पार्टनर के साथ शेयर करती रहती हैं. 
 

Beth Mead Insta Post 

इंस्टाग्राम और सोशल मीडिया पर भी वह अक्सर ही अपनी तस्वीरें शेयर करती हैं. हाल ही में क्रिसमस और न्यू ईयर के मौके पर उन्होंने अपनी फोटो शेयर की थी. 

Beth Mead Hot Photos 

बेथ मीड के फैंस खेल के साथ उनके बेबाक व्यवहार के लिए भी बहुत पसंद करते हैं. वह पर्यावरण संरक्षण की भी कई मुहिमों से जुड़ी हैं और उन्हें पेट से भी काफी लगाव है. 
 

Beth Mead Opens Up On Being Gay

बेथ मीड ने एक इंग्लिश मीडिया को दिए इंटरव्यू में कहा था उनके समलैंगिक होने की बात को स्वीकार करना पहले परिवार के लिए भी मुश्किल था. उन्होंने यह भी बताया कि शुरुआत में उन्हें खेलों की दुनिया में अपनी समलैंगिक पहचान की वजह से काफी मुश्किलें झेलनी पड़ी थीं.