Emiliano Martinez: अश्लील जश्न मनाने के आरोपी फुटबॉलर की रोमांटिक तस्वीरें देख कहेंगे ये तो लव बर्ड्स हैं

Argentina goalkeeper: फीफा वर्ल्ड कप 2022  में अर्जेंटीना की जीत में गोएमिलियानो मार्टिनेज का बड़ा योगदान था. इस खिलाड़ी की फैमिली के बारे में जानें

अर्जेंटीना के गोलकीपर एमिलियानो मार्टिनेज अक्सर विवादों में भी रहते हैं. फीफा के मंच पर अवॉर्ड मिलने के बाद अश्लील सेलिब्रेशन हो या फिर एम्बाप्पे को बुरा-भला कहना. चैंपियन गोलकीपर खेल के साथ विवादों का भी चर्चित चेहरा हैं. हालांकि इस खिलाड़ी की पर्सनल लाइफ के बारे में कम ही लोग जानते हैं. इंस्टाग्राम पर वह अक्सर अपनी पत्नी और बच्चों के साथ तस्वीरें डालते हैं. उनकी खूबसूरत पत्नी की तस्वीरें देखक आप भी कहेंगे कि यह कपल तो लव बर्ड्स है.       

Emiliano Martinez wife 

एमिलियानो की पत्नी का नाम मंदीनिहा मार्टिनेज है और वह पेशे से इंटीरियर डिजाइनर हैं. मशहूर फुटबॉलर की पत्नी होने के बाद भी वह करियर को लेकर काफी जागरूक हैं और अपनी खुद की कंपनी चलाती हैं. उनकी स्पेशलाइजेशन बच्चों की नर्सरी, क्लब कमरे वगैरह के इंटीरियर में है.
 

Emiliano Martinez Love Story

एमिलियानो और मंदीनिहा की लव स्टोरी भी काफी दिलचस्प है. दोनों पहली बार हाई स्कूल में मिले थे और तब से रिलेशनशिप में थे. एक इंटरव्यू में एमिलियानो ने बताया था कि वह स्कूल की फुटबॉल टीम में थे और इस वजह से चर्चित थे. यहीं से दोनों की दोस्ती शुरू हुई और प्यार में बदली.

Emiliano Martinez Family

अर्जेंटीना के गोलकीपर ने अपनी स्कूल टाइम गर्लफ्रेंड से साल 2017 में शादी की थी और दोनों के अब 2 बच्चे हैं. एमिलियानो सोशल मीडिया पर फैमिली के साथ वेकेशन और सेलिब्रेशन की तस्वीरें भी डालते हैं. 

Emiliano Martinez Kids

कपल ने 2017 में शादी की और अब एक प्यारे से बेटे और बेटी के मम्मी-पापा हैं. मार्टिनेज का परिवार भी फीफा वर्ल्ड कप फाइनल देखने के लिए कतर पहुंचा था.  


 

Emiliano Martinez Insta Pics

फीफा वर्ल्ड कप 2022 में विश्व कप जीतने के बाद कपल फिलहाल छुट्टियों पर है. क्रिसमस और न्यू ईयर की छुट्टियां सेलिब्रिटी कपल यूरोप के अलग-अलग हिस्सों में मना रहा है. 

Emiliano Martinez Career

एमिलियानो को इस वक्त दुनिया के सर्वश्रेष्ठ गोलकीपरों में गिना जाता है. खास तौर पर पेनल्टी रोकने के मामले में वह लाजवाब हैं. फीफा वर्ल्ड कप 2022 में भी उन्होंने पेनल्टी रोककर अपनी टीम की जीत पक्की करने में बड़ा योगदान दिया था.