ENG Vs AUS 3RD ODI: इंग्लैंड के सामने साख का संकट, तीसरे ODI में पिच से कहां होगा खेल
ENG Vs AUS 3RD ODI: इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया के बीच तीसरा मुकाबला मंगलवार को खेला जाना है. इंग्लैंड के सामने साख बचाने का संकट है और जानें तीसरे मुकाबले में पिच की क्या स्थिति रहेगी.
इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया के बीच तीसरा वनडे मुकाबला मंगलवार (24 सितंबर 2024) से खेला जाएगा. ऑस्ट्रेलिया टीम ने दो जीत के साथ सीरीज में 2-0 से बढ़त बना ली है. तीसरा वनडे मुकाबला चेस्टर-ले-स्ट्रीट के रिवरसाइड ग्राउंड में खेला जाएगा.
2
इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया के बीच तीसरा वनडे मुकाबला भारतीय समयानुसार शाम 5.30 बजे शुरू होगा. मुकाबले के लिए टॉस शाम 5.00 बजे होगा. मुकाबले के लिए पिच की बात करें, तो इस पिच पर तेज गेंदबाजों को मदद मिलेगी. पिच पर अच्छा बाउंस और पेस मिलने वाला है. सीमर्स और पेसर दोनों के लिए ही यह अच्छी पिच है. हालांकि, बल्लेबाजों को अच्छा प्रदर्शन करने के लिए थोड़ा धैर्य दिखाना होगा और पिच पर वक्त बिताने के बाद ही शॉट्स निकाल पाएंगे.
3
इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया के बीच 5 मैचों की सीरीज में ऑस्ट्रेलिया 2-0 से आगे है. इंग्लिश टीम के लिए यह करो या मरो का मुकाबला है. हालांकि, हैरी ब्रुक एंड टीम से फैंस को बेहतरीन कमबैक की उम्मीद है और इंग्लिश टीम इससे पहले भी कई बार शानदार कमबैक कर अपनी काबिलियत साबित कर चुकी है.
4
इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया के बीच तीसरे वनडे में मौसम विलेन बन सकता है. स्थानीय मौसम विभाग के अनुमान के मुताबिक, मंगलवार को शहर में अधिकतम तापमान 15 डिग्री सेल्सियस तक रहेगा. दिन भर आसमान में काले बादल छाए रहने का अनुमान है और हल्की से लेकर तेज बारिश की आशंका भी जताई गई है.
5
इस स्टेडियम पर अब तक 25 वनडे मुकाबले ही खेले गए हैं जिनमें से पहले बैटिंग करने वाली टीम ने 10 और पहले गेंदबाजी करने वाली टीम ने 13 मुकाबले जीत हैं. ऐसे में आंकड़ों को देखें, तो रिकॉर्ड लगभग बराबरी का ही है. हालांकि, मौसम और पिच की स्थिति को देखते हुए इस बात की संभावना ज्यादा है कि टॉस जीतने वाली टीम पहले गेंदबाजी का फैसला कर सकती है.