Players Drug Addiction: माइक टायसन ही नहीं नशे की लत के आदि रहे हैं ये चर्चित खिलाड़ी भी, क्रिकेटर से लेकर तैराक तक लिस्ट में
Mike Tyson Drugs Addict: दुनिया के सबसे खूंखार मुक्केबाजों में शामिल माइक टायसन मैदान के बाहर नशे की लत की वजह से चर्चा में रहे हैं. कई ऐसे खिलाड़ी हैं जो ड्रग्स, शराब और दूसरे तरह का नशा कर चुके हैं. कुछ ने इससे छुटकारा पा लिया था तो कुछ के साथ यह जिंदगी भर चलता रहा है.
माइक टायसन खराब सेहत की वजह से चर्चा में हैं. उनकी व्हीलचेयर पर एक तस्वीर वायरल हुई है. टायसन के बारे में रिपोर्ट्स में दावा किया गया है कि वह हर महीने 32 लाख का गांजा पीते हैं. इतना ही नहीं वह खुद अफीम की खेती भी करते हैं.
2
बेन स्टोक्स पर भी शराब पीकर हंगामा करने का आरोप लग चुका है. स्टोक्स ने एक पब में जमकर मारपीट की थी. उनके बारे में कहा जाता है कि वह क्रिकेट से बचे हुए टाइम में जमकर शराब पीते हैं. हालांकि, इंग्लैंड टेस्ट टीम के कप्तान ने स्वीकार किया कि वह शराब पीते थे लेकिन मेंटल हेल्थ को ध्यान में रखकर अब उन्होंने ड्रिंक्स से दूरी बना ली है.
3
इंग्लैंड के दिग्गज ऑऑलराउंडर इयान बॉथम भी एक वक्त में नशे के शिकार हो गए थे. गांजा पीने की वजह से इंग्लैंड क्रिकेट बोर्ड ने 2 महीने के लिए उन पर बैन लगा दिया था. हालांकि बाद में यह खिलाड़ी हेल्दी लाइफस्टाइल पर बहुत जोर देने लगा था.
4
ऑस्ट्रेलिया के फेमस क्रिकेटर शेन वॉर्न 2003 में ड्रग्स केस में फंस चुके हैं. उन्हें डोपिंग को दोषी करार दिया गया था और वर्ल्ड कप में हिस्सा लेने से रोक दिया गया था.वॉर्न ड्रग्स ही नहीं बीयर और शराब के भी खासे शौकीन थे. अपनी आत्मकथा में भी उन्होंने इस बात को स्वीकार किया था.
5
महान फुटबॉलर माराडोना भी ड्रग्स एडिक्ट थे. नशे की वजह से वह काफी बीमार भी हो गए थे और उनका वजन भी बढ़ गया था. माराडोना अपनी जिंदगी में खुलकर सिगार, गांजा समेत तमाम तरह के नशीले पदार्धों के सेवन की बात स्वीकार करते थे.
6
महान गोल्फर टाइगर वुड्स ड्रग्स और शराब के आदि थे. हालांकि उन्होंने नशे में गाड़ी चलाने के आरोपों से हमेशा इनकार किया था लेकिन उनकी रिपोर्ट में शरीर में 5 तरह के ड्रग्स मिलने का दावा किया गया था. वुड्स ने यह जरूर स्वीकार किया है कि वह ड्रग्स लेते थे और नशा भी करते थे.
7
ओलंपिक पदक विजेता माइकल फेलप्स ने सिर्फ रिकॉर्ड मेडल ही नहीं जीते हैं बल्कि नशे के भी आदि रहे हैं. 2009 में केलॉग कंपनी ने उनके साथ करार खत्म कर लिया था क्योंकि उनकी गांजा पीते हुए तस्वीरें वायरल हुई थीं. फेलप्स ने कुछ साल पहले डिप्रेशन में जाने और नशे का आदि होने की बात मानी थी.