साल 2010 में पॉल नाम के ऑक्टोपस ने काफी सुर्खियां बटोरी थी. पॉल दो देशों के झंड़े बने बॉक्स में जिस किसी पर बैठता था, अधिकांश मैचों में उस टीम की जीत होती थी.
2
डेटा साइंस और ऍल्गोरिथम के जरिए इस बात की भविष्यवाणी की जा रही है इस बार का फीफा वर्ल्ड कप कौन जीतने वाला है. हालांकि, अर्जेंटीन बनाम सऊदी अरेबिया वाले मैच में इस तरह की भविष्यवाणी गलत हो गई थी.
3
सट्टेबाजों की तरफ से लगातार अनुमान लगाए जाते हैं. इस दौरान कई वेव साइट्स के जरिए प्रेडिक्शन किया जा रहा है कि इस बार ब्राजील फीफा वर्ल्ड कप को एक बार फिर अपने नाम करने वाला है.
4
जिस पिच मैच या जिस मैदान पर मैच खेला जाता वहां पर की स्थिति को देखते हुए भी लोग इस बात का प्रेडिक्शन करते हैं कि कौन सी टीम इस मौदान पर कितना रन बना सकती है या कितना गोल कर सकती है.
5
साल 1982 के बाद से जर्मनी की फुटबॉल क्लब बेयर्न म्यूनिख और इटली के क्लब इंटर मिलान का कोई न कोई खिलाड़ी फीफा वर्ल्ड कप का फाइनल जरूर खेलता है. अबतक बेयर्न म्यूनिख के 17 और इंटर मिलान के छह खिलाड़ी फाइनल खेल चुके हैं.