HWC 2023: इंग्लैंड को हराया तो मिलेगी क्वार्टरफाइनल की टिकट, जानें कब और कहां देखें लाइव

Hockey World Cup 2023 Live Streaming: भारत और इंग्लैंड के बीच मुकाबला राउरकेला के इंटरनेशनल हॉकी स्टेडियम में शाम 7 बजे से खेला जाएगा.

डीएनए हिंदी: शुक्रवार को स्पेन के खिलाफ शानदार जीत हासिल कर अपने वर्ल्डकप (Hockey World Cup 2023) अभियान का आगाज करने वाली भारतीय टीम आज क्वार्टरफाइनल का टिकट हासिल कने उतरेगी. भारत ने राउरकेला (Rourkela) में खेले गए पहले मुकाबले में स्पेन को 2-0 से हराया था. अब भारतीय टीम इंग्लैंड को हराकर अंतिम 8 का टिकट हासिल कर लेगी. ये मुकाबला भारतीय समयानुसार शाम 7 बजे से देख सकते हैं. चलिए जानते हैं भारत में कैसे और कहां लाइव देख सकते हैं और किस चैनल पर इस मुकाबले का सीधा प्रसारण होगा. 
 

शाम 7 बजे से शुरू होगा मुकाबला

भारत और इंग्लैंड के बीच हॉकी वर्ल्ड कप का मुकाबला राउरकेला के बिरसा मुंडा इंटरनेशनल हॉकी स्टेडियम में खेला जाएगा. यह दुनिया का सबसे बड़ा हॉकी स्टेडियम भी है. इस मुकाबले को आप स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क्स पर लाइव देख सकते हैं. 
 

इंग्लैंड से मुकाबला नहीं आसान

वर्ल्डकप के अपने दूसरे मुकाबले में अगर भारतीय टीम इंग्लैंड को हरा देती है तो उन्हें क्वार्टरफाइनल की टिकट मिल जाएगी लेकिन यह काम इतना आसान नहीं होने वाला है. इस मुकाबले को हॉटस्टार पर भी देखा जा सकता है. 
 

अंग्रेजों को पहले ही मुकाबले में चटाई थी धूल

भारत और इंग्लैंड के बीच पहला हॉकी का मुकाबला 1926 में खेला गया था और भारत ने अंग्रेजों को धूल चटाई थी. भारतीय टीम का हालिया प्रदर्शन में इंग्लैंड से बेहतर है.
 

Hockey World Cup में भारत का पलड़ा भारी

वर्ल्ड कप में अब तक भारत और इंग्लैंड की टीमें 21 बार आमने-सामने हो चुकी हैं. जिसमें भारत ने 10 और इंग्लैंड ने 7 मैच जीते हैं. 4 मैच ड्रॉ रहे हैं. 
 

25 बार अंग्रेजों का चटाई है धूल

हॉकी इतिहास में भारत और इंग्लैंड के बीच 132 मुकाबले खेले गए हैं. भारत ने सिर्फ 25 मैच जीते हैं तो इंग्लैंड ने 86 बार भारत को मात दी है. इस दौरान 21 मैच ड्रॉ रहे हैं. लेकिन अब भारतीय टीम का पलड़ा काफी भारी है. 
 

कॉमनवेल्थ गेम्स में हुई थी बराबरी की टक्कर

आखिरी बार किसी मल्टी नेशन इवेंट में दोनों टीमें बर्मिंघम में हुए कॉमनवेल्थ गेम्स में आमने-सामने हुई थीं जहां मुकाबला 4-4 से ड्रॉ रहा था.