भारत और इंग्लैंड के बीच हॉकी वर्ल्ड कप का मुकाबला राउरकेला के बिरसा मुंडा इंटरनेशनल हॉकी स्टेडियम में खेला जाएगा. यह दुनिया का सबसे बड़ा हॉकी स्टेडियम भी है. इस मुकाबले को आप स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क्स पर लाइव देख सकते हैं.
2
वर्ल्डकप के अपने दूसरे मुकाबले में अगर भारतीय टीम इंग्लैंड को हरा देती है तो उन्हें क्वार्टरफाइनल की टिकट मिल जाएगी लेकिन यह काम इतना आसान नहीं होने वाला है. इस मुकाबले को हॉटस्टार पर भी देखा जा सकता है.
3
भारत और इंग्लैंड के बीच पहला हॉकी का मुकाबला 1926 में खेला गया था और भारत ने अंग्रेजों को धूल चटाई थी. भारतीय टीम का हालिया प्रदर्शन में इंग्लैंड से बेहतर है.
4
वर्ल्ड कप में अब तक भारत और इंग्लैंड की टीमें 21 बार आमने-सामने हो चुकी हैं. जिसमें भारत ने 10 और इंग्लैंड ने 7 मैच जीते हैं. 4 मैच ड्रॉ रहे हैं.
5
हॉकी इतिहास में भारत और इंग्लैंड के बीच 132 मुकाबले खेले गए हैं. भारत ने सिर्फ 25 मैच जीते हैं तो इंग्लैंड ने 86 बार भारत को मात दी है. इस दौरान 21 मैच ड्रॉ रहे हैं. लेकिन अब भारतीय टीम का पलड़ा काफी भारी है.
6
आखिरी बार किसी मल्टी नेशन इवेंट में दोनों टीमें बर्मिंघम में हुए कॉमनवेल्थ गेम्स में आमने-सामने हुई थीं जहां मुकाबला 4-4 से ड्रॉ रहा था.