शुभमन गिल 27 गेंद में 18 रन बनाकर नाबाद हैं. उन्होंने नाथन लायन की गेंद पर लॉन्ग ऑन पर छक्का लगाया और गेंद खो गई. गेंद को जब तक नहीं ढूंढा गया, तब तक मैच रुका रहा.
2
मैदान पर इतने सारे कैमरे से बचती हुई गेंद साइड स्क्रीन के पास लगी एक चेयर में जाकर फंस गई थी. जिसकी वजह से काफी देर तक मैच रुका रहा.
3
गेंद को खोजने के लिए कई दर्शक वहां पहुंचे और कोशिश की. गेंद नहीं मिली तो चौथे अंपायर ने नई गेंद से खेल को शुरू करने का फैसला किया.
4
खेल नई गेंद से शुरू ही होने वाला था कि एक दर्शक ने गेंद खोज निकाली. जिसकी तस्वीर सोशल मीडिया पर वायरल होने लगी. उस दर्शक ने गेंद खोज कर मैदान पर फेंक दिया.
5
इसके बाद अंपायर्स ने उसी पुरानी गेंद से खेल शुरू करने का फैसला किया. इस दौरान काफी देर तक खेल रुका रहा. भारतीय टीम ने दूसरे दिन 10 ओवर की बल्लेबाजी की और 36 रन बनाए.