IND vs AUS 4th Test: शुभमन गिल के सिक्सर के बाद रोक दिया गया था खेल, जानें क्या था पूरा मामला

India vs Australia Ahmedabad Test: दूसरे दिन के आखिरी ओवर में शुभमन गिल ने नाथन लायन की गेंद पर छक्का लगा दिया, जिसके बाद खेल काफी देर तक रुका रहा.

डीएनए हिंदी: भारत और ऑस्ट्रेलिया (India vs Australia) के बीच खेला जा रहा बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी (Border Gavaskar Trophy 2023) जैसे-जैसे अंतिम पड़ाव पर पहुंच रहा है उतना ही रोमांचक होता जा रहा है. चौथे टेस्ट के दूसरे दिन आखिरी ओवर में तो ड्रामा कुछ ज्यादा ही हो गया. दिन का आखिरी ओवर नाथन लायन (Nathan Lyon) करने आए. ओवर की दूसरी ही गेंद पर शुभमन गिल (Shubman Gill) आगे निकले और लॉन्ग ऑन के ऊपर से छक्का जड़ दिया. इस शॉट के बाद खेल काफी देर तक रूका रहा. भारतीय टीम ने दिन का खेल खत्म होने तक 36 रन बना लिए हैं और कोई विकेट नहीं गिरा है. चलिए जानते हैं कि आखिरी दूसरे दिन के आखिरी ओवर में क्यों इतनी देर तक मैच रुका रहा. 

लॉन्ग ऑन पर लगाया गिल ने छक्का

शुभमन गिल 27 गेंद में 18 रन बनाकर नाबाद हैं. उन्होंने नाथन लायन की गेंद पर लॉन्ग ऑन पर छक्का लगाया और गेंद खो गई. गेंद को जब तक नहीं ढूंढा गया, तब तक मैच रुका रहा. 
 

स्क्रीन के पास चेयर में फंसी गेंद

मैदान पर इतने सारे कैमरे से बचती हुई गेंद साइड स्क्रीन के पास लगी एक चेयर में जाकर फंस गई थी. जिसकी वजह से काफी देर तक मैच रुका रहा. 
 

नई गेंद से खेल शुरू करने का हुआ फैसला

गेंद को खोजने के लिए कई दर्शक वहां पहुंचे और कोशिश की. गेंद नहीं मिली तो चौथे अंपायर ने नई गेंद से खेल को शुरू करने का फैसला किया. 

 

आखिरी मौके पर अचानक मिली गेंद

खेल नई गेंद से शुरू ही होने वाला था कि एक दर्शक ने गेंद खोज निकाली. जिसकी तस्वीर सोशल मीडिया पर वायरल होने लगी. उस दर्शक ने गेंद खोज कर मैदान पर फेंक दिया. 

 

 

पुरानी गेंद से फिर शुरू हुआ खेल

इसके बाद अंपायर्स ने उसी पुरानी गेंद से खेल शुरू करने का फैसला किया. इस दौरान काफी देर तक खेल रुका रहा. भारतीय टीम ने दूसरे दिन 10 ओवर की बल्लेबाजी की और 36 रन बनाए.