गौतम गंभीर हाल ही में टीम इंडिया के हेड कोच बने हैं और टीम को श्रीलंका के खिलाफ वनडे और न्यूजीलैंड के खिलाफ घरेलू टेस्ट सीरीज हारनी पड़ी है, जो भारत के लिए काफी शर्मनाक था. ऐसे में गंभीर का बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी जीतना बेहद जरूरी है.
2
टीम इंडिया को पर्थ टेस्ट के लिए ओपनिंग की चिंता सतह रही है. क्योंकि कप्तान रोहित शर्मा पहले टेस्ट में उपलब्ध नहीं रहेंगे. ऐसे में रोहित की जगह केएल राहुल ओपनिंग के लिए प्रबल दावेदार हैं.
3
गेंदबाज जसप्रीत बुमराह बतौर उपकप्तान ऑस्ट्रेलिया का दौरा किया था. लेकिन रोहित के न होने से बुमराह पहले टेस्ट में कप्तानी करते हुए नजर आएंगे. लेकिन बुमराह के सामने काफी बड़ी चुनौती हैं. क्योंकि टीम में मोहम्मद सिराज के अलावा कोई भी अनुभवी गेंदबाज नहीं है. सिराज भी खराब फॉर्म है और अब बुमराह पर जिम्मेदारी बढ़ गई है.
4
रोहित शर्मा भी खराब फॉर्म से जूझ रहे हैं. न्यूजीलैंड के खिलाफ तीन मैचों की सीरीज में रोहित का बल्ला शांत रहा. रोहित के बल्ले से 6 पारियों में एक भी अर्धशतक नहीं निकला, जो टीम इंडिया के लिए चिंता की बात है.
5
विराट कोहली और रोहित शर्मा दोनों ही खराब फॉर्म में है. कोहली ने न्यूजीलैंड के खिलाफ घरेलू सीरीज की 6 पारियों में 0, 70, 1, 17, 4 और 1 रन बनाया है. हालांकि पहले टेस्ट की दूसरी पारी में विराट एक अर्धशतक लगा सके थे. ऐसे में अब कोहली का फॉर्म में वापस आना टीम के लिए जरूरी है.