Ind Vs Aus 1st Test: नागपुर में बने कई रिकॉर्ड, 2 डेब्यू के साथ जडेजा-अश्विन और शमी ने रचा इतिहास 

Nagpur Test Day 1 Highlights: नागपुर टेस्ट में पहले दिन का खेल खत्म हो चुका है. पहला दिन पूरी तरह से भारतीय टीम के नाम रहा और कई रिकॉर्ड भी बने.

भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया टेस्ट सीरीज (Ind Vs Aus Test Series) की शुरुआत टीम इंडिया के नाम रहा है. नागपुर टेस्ट के पहले दिन भारतीय गेंदबाजों के बाद बल्लेबाजों ने भी बेहतरीन प्रदर्शन किया है. पहले दिन का खेल खत्म होने के बाद टीम इंडिया 100 रन पीछे हैं. गुरुवार का दिन कई खिलाड़ियों के लिए निजी उपलब्धियों के भी नाम रहा. जानें पहले दिन के खेल के खास पलों के बारे में. 

Ravindra Jadeja 5 Wickets Haul 

कमबैक मुकाबले में स्टार स्पिनर रवींद्र जडेजा का प्रदर्शन उम्मीद के मुताबिक रहा है. उन्होंने 5 विकेट चटकाकर ऑस्ट्रेलियाई टीम को बैकफुट पर धकेल दिया. इन 5 विकेट के साथ ही वह ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 100 से ज्यादा विकेट लेने वाले भारतीय गेंदबाजों की लिस्ट में भी शामिल हो गए हैं. 

R Ashwin 450 Test Wickets 

आर अश्विन ने नागपुर टेस्ट में 450 विकेट का कीर्तिमान भी तय किया है. अश्विन सबसे तेज 450 विकेट लेने वाले भारतीय गेंदबाज बन गए हैं. विश्व में उनसे कम मैचों में 450 विकेट का कीर्तिमान मुथैया मुरलीधरन ने छुआ है. अश्विन ने इस मैच में 3 विकेट लिए. 

Mohammed Shami 400 Wickets

नागपुर टेस्ट में मोहम्मद शमी ने भी एक बड़ा कीर्तिमान अपने नाम किया है. उन्होंने डेविड वॉर्नर का विकेट लिया और इस विकेट के साथ वह अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट में 400 विकेट लेने वाले पांचवें भारतीय तेज गेंदबाज बन गए. शमी के अलावा इस लिस्ट में कपिल देव, जवागल श्रीनाथ, जहीर खान और ईशांत शर्मा का नाम है. 

Suryakumar Yadav Debut

नागपुर टेस्ट इस लिहाज से भी ऐतिहासिक है कि इस मैच में दो खिलाड़ियों को डेब्यू का मौका मिला. सूर्यकुमार यादव ने डेब्यू किया और उन्हें डेब्यू कैप रवि शास्त्री ने दी. सूर्या से फैंस को इस मुकाबले में बड़ी और यादगार पारी की उम्मीद है. 

KS Bharat Debut

विकेटकीपर बल्लेबाज केएस भरत को भी इस मुकाबले में डेब्यू का मौका मिला है. भरत ने पहले ही मैच में शानदार स्टंपिंग कर टीम इंडिया के पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी की याद दिला दी. अब देखना है कि वह बल्लेबाजी में कैसा प्रदर्शन करता है. भरत को टेस्ट स्पेशलिस्ट चेतेश्वर पुजारा ने डेब्यू कैप दी. मैच से पहले वह अपनी मां से भी मिलने पहुंचे जो उन्हें देख काफी भावुक हो गई थीं.