कमबैक मुकाबले में स्टार स्पिनर रवींद्र जडेजा का प्रदर्शन उम्मीद के मुताबिक रहा है. उन्होंने 5 विकेट चटकाकर ऑस्ट्रेलियाई टीम को बैकफुट पर धकेल दिया. इन 5 विकेट के साथ ही वह ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 100 से ज्यादा विकेट लेने वाले भारतीय गेंदबाजों की लिस्ट में भी शामिल हो गए हैं.
2
आर अश्विन ने नागपुर टेस्ट में 450 विकेट का कीर्तिमान भी तय किया है. अश्विन सबसे तेज 450 विकेट लेने वाले भारतीय गेंदबाज बन गए हैं. विश्व में उनसे कम मैचों में 450 विकेट का कीर्तिमान मुथैया मुरलीधरन ने छुआ है. अश्विन ने इस मैच में 3 विकेट लिए.
3
नागपुर टेस्ट में मोहम्मद शमी ने भी एक बड़ा कीर्तिमान अपने नाम किया है. उन्होंने डेविड वॉर्नर का विकेट लिया और इस विकेट के साथ वह अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट में 400 विकेट लेने वाले पांचवें भारतीय तेज गेंदबाज बन गए. शमी के अलावा इस लिस्ट में कपिल देव, जवागल श्रीनाथ, जहीर खान और ईशांत शर्मा का नाम है.
4
नागपुर टेस्ट इस लिहाज से भी ऐतिहासिक है कि इस मैच में दो खिलाड़ियों को डेब्यू का मौका मिला. सूर्यकुमार यादव ने डेब्यू किया और उन्हें डेब्यू कैप रवि शास्त्री ने दी. सूर्या से फैंस को इस मुकाबले में बड़ी और यादगार पारी की उम्मीद है.
5
विकेटकीपर बल्लेबाज केएस भरत को भी इस मुकाबले में डेब्यू का मौका मिला है. भरत ने पहले ही मैच में शानदार स्टंपिंग कर टीम इंडिया के पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी की याद दिला दी. अब देखना है कि वह बल्लेबाजी में कैसा प्रदर्शन करता है. भरत को टेस्ट स्पेशलिस्ट चेतेश्वर पुजारा ने डेब्यू कैप दी. मैच से पहले वह अपनी मां से भी मिलने पहुंचे जो उन्हें देख काफी भावुक हो गई थीं.