इंदौर की पिच पर शुरुआत से ही गेंद इतनी ज्यादा टर्न ले रही थी कि कई खिलाड़ी हैरान रह गए. पहले ऐसी खबर थी कि लाल मिट्टी की पिच होने से तेज गेंदबाजों को मदद मिलेगी लेकिन बाद में मीडिया रिपोर्ट्स में कहा गया कि पिच लाल और काली मिट्टी दोनों से बनी है.
2
फैंस ने सोशल मीडिया पर होल्कर स्टेडियम की पिच पर नाराजगी जाहिर की है. क्रिकेट आलोचक भी पिच पर होने वाले टर्न से हैरान हैं. कुछ फैंस तो इतने नाराज हैं कि पिच क्यूरेटर को नौकरी से हटाने की मांग कर रहे हैं.
3
इंदौर की इस पिच पर बल्लेबाजी काफी मुश्कि रही और टीम इंडिया के 2 खिलाड़ी श्रेयस अय्यर और मोहम्मद सिराज तो खाता भी नहीं खोल सके. दूसरी ओर पुजारा, रवींद्र जडेजा और अश्विन जैसे बल्लेबाज दहाई का आंकड़ा तक नहीं छू सके.
4
भारतीय फैंस को उम्मीद है कि स्पिनर रवींद्र जडेजा का जादू इस पिच पर भी चलेगा. उन्होंने ऑस्ट्रेलिया के ओपनर ट्रेविस हेड को सिर्फ 9 रनों पर चलता कर दिया है.
5
सोशल मीडिया पर इंदौर टेस्ट में ऑस्ट्रेलिया की गेंदबाजी देखकर एक बार फिर फैंस को ऋषभ पंत की याद आ गई है.
6
सोशल मीडिया पर पिच क्यूरेटर को लेकर भी एक से बढ़कर एक जोक शेयर किए जा रहे हैं.