Ind Vs Aus: मैदान पर जंग से अलग भारत और ऑस्ट्रेलिया की दोस्ती का सेलिब्रेशन, देखें अहमदाबाद टेस्ट की यादगार तस्वीरें

Ind Vs Aus 4th Test: भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया टेस्ट सीरीज के आखिरी मुकाबले में मैदान पर जंग से अलग दो देशों की दोस्ती की मिसाल देखने को मिली.

| Updated: Mar 09, 2023, 05:08 PM IST

1

अहमदाबाद में चौथे टेस्ट की शुरुआत से पहले खास कार्यक्रम हुआ जिसमें भारत और ऑस्ट्रेलिया के प्रधानमंत्री शामिल हुए. दोनों देशों के पीएम ने 75 साल के दोस्ती के उत्सव के मौके पर ग्राउंड का चक्कर भी लगाया. टॉस से पहले भारतीय कप्तान रोहित शर्मा और ऑस्ट्रेलिया के कप्तान स्मिथ को पीएम ने कैप सौंपी. पीएम नरेंद्र मोदी ने रोहित को और एंथोनी अल्बानीज ने स्टीव स्मिथ को टेस्ट कैप सौंपी.

2

पीएम नरेंद्र मोदी ने ऑस्ट्रेलिया के कार्यवाहक कप्तान स्टीव स्मिथ से भी मुलाकात की और हाथ मिलाकर उन्हें गेम के लिए विशेज दीं.

3

पीएम मोदी ने ऑस्ट्रेलिया के प्रधानमंत्री के साथ कुछ देर तक मैच का भी लुत्फ लिया. दोनों प्रधानमंत्रियों के बीच काफी देर तक बातचीत होती रही जो दोनों देशों के अच्छे रिश्ते को बताने के लिए काफी है.

4

पीएम मोदी और ऑस्ट्रेलिया के प्रधानमंत्री ने दोनों देशों की दोस्ती के 75 साल पूरे होने पर हॉल ऑफ फेम का भी उद्घाटन किया. साथ ही दर्शकों से भरे स्टेडियम में एक चक्कर लगाकर सबका अभिवादन किया.

5

पीएम मोदी ने टीम के साथ राष्ट्रगान भी गाया और इसके बाद देर तक स्टेडियम में तालियां बजती रहीं. खिलाड़ियों के लिए भी यह बहुत भावुक पल था.

6

पीएम मोदी ने खिलाड़ियों से भी मुलाकात की और सबको मैच के लिए शुभकामनाएं दीं. इस दौरान उमेश यादव से कुछ बात करते हुए भी दिखे.