भारत ने नागपुर टेस्ट में शानदार ऑलराउंड प्रदर्शन के दम पर ऑस्ट्रेलिया को पहले ही टेस्ट में बुरी तरह हराया. रवींद्र जडेजा को प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया.
2
6 महीने बाद वापसी कर रहे जडेजा पर पहले दिन ही ऑस्ट्रेलियन मीडिया ने गंभीर आरोप लगाया. मैच खत्म होने के बाद उंगली पर क्रीम लगाने की सजा मिली और 25 प्रतिशत मैच फीस का जुर्माना लगाया गया.
3
ऑस्ट्रेलिया की पहली पारी को भारत ने 177 के स्कोर पर समेत दिया. जडेजा ने सबसे अधिक 5 विकेट चटकाए तो अश्विन ने 3 विकेट झटके.
4
रोहित शर्मा ने शतकों के सूखे को खत्म किया और 120 रन की पारी खेली. उन्होंने 15 चौके और 2 छक्के लगाए. ये रोहित के टेस्ट करियर का 9वां टेस्ट शतक था.
5
जडेजा और अक्षर पटेल ने भी शानदार बल्लेबाजी की और भारत को बड़ी बढत दिलाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई. अक्षर ने अपना हाई स्कोर दर्ज किया और 84 रन बनाए तो जडेजा ने 70 रन की पारी खेली.
6
विराट कोहली की स्लिप में फील्डिंग पर एक बार फिर सवाल उठे. पहली पारी के बाद विराट कोहली ने दूसरी पारी में डेविड वार्नर का पहले स्लिप में आसान कैच छोड़ा.
7
ऑस्ट्रेलिया की दूसरी पारी को अश्विन ने ज्यादा देर टिकने नहीं दिया और 64 के स्कोर पर ही 5 विकेट चटका कर 6 बल्लेबाजों को पवेलियन की राह दिखाई. बचा हुआ काम मोहम्मद शमी, जडेजा और अक्षर पटेल ने कर दिया.