Ind Vs Aus 4th Test: अहमदाबाद टेस्ट से पहले ही स्टीव स्मिथ की सिट्टी पिट्टी गुम, तस्वीरों में देखें कैसे पिच को टटोलते दिखे 

Steve Smith On Ahmedabad Pitch: बॉर्डर गावस्कर सीरीज में 2-1 से पीछे चल रही ऑस्ट्रेलिया की टीम अहमदाबाद पिच को लेकर भी खासी परेशान है.

भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया (Ind Vs Aus Test) टेस्ट सीरीज में पिच को लेकर काफी बवाल हुआ है. अब तक हुए तीनों टेस्ट 3 ही दिन में समाप्त हो गए. इंदौर टेस्ट की पिच पर तो आईसीसी ने भी नाराजगी जताई है. अब ऑस्ट्रेलियाई टीम अहमदाबाद की पिच देखकर हैरान है. कप्तान स्टीव स्मिथ ने बुधवार को काफी देर तक पिच का मुआयना भी किया.   

Narendra Modi Stadium Ahmedabad Pitch

नरेंद्र मोदी स्टेडियम अहमदाबाद पिच को लेकर जो जानकारी सामने आई है उससे ऑस्ट्रेलियाई खेमे में खलबली मच गई है. खबर है कि पिच पर घास दिख रही है लेकिन यह टर्निंग पिच ही होगी. ऐसे में एक बार फिर स्पिनर्स का दबदबा रहेगा. 

Ind Vs Aus 4TH Test 

अहमदाबाद में खेले जाने वाले चौथे टेस्ट के लिए दो पिचों को तैयार करने की खबर मीडिया में है. एक पिच काली मिट्टी से तैयार की गई हो तो दूसरी लाल मिट्टी से. सूत्रों का कहना है कि अहमदाबाद की पिच बल्ले और गेंद दोनों के लिए अनुकूल रहने वाली है. 

Steve Smith On Ind Vs Aus 4TH Test

स्टीव स्मिथ ने बुधवार को काफी देर तक ग्राउंड और पिच का मुआयना किया. उन्होंने मीडिया से बातचीत में कहा, 'ग्राउंडमैन से मिली जानकारी से ऐसा लग रहा है कि इस पिच पर बड़ा स्कोर बनेगा.' इस सीरीज में अब तक खिलाड़ियों को बैटिंग करने में काफी मुश्किल आई है.

Green top or rank turne Pitch

इंदौर में भी पिच पर पहले दिन से ही काफी टर्न था और यह गेम भारत पर ही उल्टा पड़ गया. ऑस्ट्रेलिया ने भारत को 9 विकेट से मात दी थी. अब अहमदाबाद में भी अगर टर्नर पिच है तो भारतीय टीम को एक बार फिर मुश्किल हो सकती है.

Ind Vs Aus 4th Test Details 

अहमदाबाद में गुरुवार, 9 मार्च से भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया टेस्ट शुरू होगा. यह मुकाबला दोनों ही टीमों के लिए बहुत अहम है. अगर टीम इंडिया जीतती है तो सीरीज जीत के साथ वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में भी जगह पक्की कर लेगी. हालांकि ऑस्ट्रेलिया भी जीत के लिए कोई कसर नहीं छोड़ेगी और सीरीज 2-2 से खत्म कर सह-विजेता बनकर घर लौटना चाहेगी.