IND vs AUS: 'Sachin Sachin Sachin', बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी का भी है बस एक ही भगवान, आज भी है जिसके सबकुछ नाम

साल 1996-97 में पहली बार दोनों देशों के दिग्गजों के नाम पर बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी की शुरुआत हुई और अब तक 15 संस्करण आयोजित हो चुके हैं.

डीएनए हिंदी: 9 फरवरी से दुनिया की दो दिग्गज टीमें खुद को टेस्ट में बेस्ट साबित करने के लिए मैदान पर उतरेंगी. ये सीरीज भारत और ऑस्ट्रेलिया (India vs Australia) के वर्ल्ड टेस्ट चैंपिनयशिप (World Test Championship) के फाइनल (WTC 2023 Final) की राह भी तय करेगी. अब तक 15 बॉर्डर गावास्कर ट्रॉफी (Border Gavaskar Trophy) खेली जा चुकी हैं जिसमें से 8 बार इस सीरीज का आयोजन भारत में हुआ है तो 7 बार ऑस्ट्रेलिया ने मेजबानी की है. 16वें संस्करण की शुरुआत 9 फरवरी से नागुपर में होगी. चलिए उससे पहले जानते है इस सीरीज में किस बल्लेबाज का बोलबाला रहा है. 
 

1996-97 में पहली बार खेली गई BGT

1996-97 में पहली बार दोनों देशों के दिग्गजों के नाम पर बॉर्डर गावस्कर सीरीज की शुरुआत हुई. भारत के सुनील गावस्कर और ऑस्ट्रेलिया ले ऐलन बॉर्डर के नाम पर ये सीरीज रखी गई.  
 

9 बार भारत ने जीती है बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी

बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी को भारत ने 9 बार जीती है तो ऑस्ट्रेलिया को सिर्फ 5 बार सफलता मिली है. एक सीरीज बराबरी पर समाप्त हुई है, जो ऑस्ट्रेलिया में साल 2003-04 में खेली गई थी. 
 

सचिन के नाम सबसे ज्यादा रन

क्रिकेट के भगवान कहे जाने वाले सचिन तेंदुलकर ने बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी के इतिहास में सबसे ज्यादा रन बनाए हैं. उनके नाम 3262 रन दर्ज हैं. 
 

9 शतक लगा चुके हैं सचिन

बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी में सबसे ज्यादा शतक लगाने के मामले में भी सचिन सबसे आगे हैं. उन्होंने कुल 9 शतक लगाए हैं. 
 

16 अर्धशतक भी सचिन के नाम

सचिन का बल्ला ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ जमकर बोलता ही था. उन्होंने बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी में 16 अर्धशतक लगाए हैं जो सबसे अधिक है. 
 

सबसे ज्यादा चौके और छक्के भी

बात अगर चौके-छक्कों की करें तो सचिन तेंदुलकर यहां भी सबसे आगे नजर आते हैं. उन्होंने 391 चौके और 25 छक्के लगाए हैं. 
 

सबसे ज्यादा 150 की पारी

सचिन ने बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी में 6 बार 150 के आंड़के को पार किया है और 5 बार मैन ऑफ द मैच का अवॉर्ड जीता है. 
 

सबसे ज्यादा बार प्लेयर ऑफ द सीरीज का अवॉर्ड

सचिन को बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी में 3 बार प्लेयर ऑफ द सीरीज का अवॉर्ड भी मिला है. वह 20 बार 100 से अधिक रन का साझेदारी करने वाले पहले बल्लेबाज भी हैं.