ND vs AUS Test: नागपुर टेस्ट में ऑस्ट्रेलिया की हार तय? पिच की फोटो देख कांप रही बल्लेबाजों की रूह
Border Gavaskar Trophy 2023: भारत में ऑस्ट्रेलिया को आखिरी बार बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी में जीत साल 2003-04 में मिली थी.
डीएनए हिंदी वेब डेस्क | Updated: Feb 07, 2023, 01:50 PM IST
नागपुर के जामथा स्टेडियम की पिच स्पिनर्स के लिए मददगार मानी जाती है. पिच इस हिसाब से बनाई गई थी कि तीसरे दिन से स्पिनर्स को मदद मिलने लगे.
राहुल द्रविड़ को वो पिच पसंद नहीं आई और उन्होंने दूसरी पिच तैयार करने के लिए कहा. नई पिच तैयार हा और उस पर घास भी छोड़े गए हैं.
इस पिच पर दूसरे दिन से ही स्पिनर्स को मदद मिलने लगेगी. कंगारू टीम भी नई पिच देखने पहुंची और भारत में हार का डर और बढ़ गया.
नागपुर में भारतीय टीम ने पहले भी ऑस्ट्रेलिया को मात दी है और यहां खेले गए 6 मैचों में सिर्फ 1 बार भारतीय टीम को हार का सामना करना पड़ा था.
इस पिच पर अभी तक अश्विन और जडेजा मिलकर 35 विकेट ले चुके हैं. अगर दूसरे दिन से स्पिनर्स को मदद मिलती है तो ये दोनों गेंदबाज कहर बनकर टूट सकते हैं.