उस्मान ख्वाजा की पत्नी रेचल मैकलेलन पहले मॉडलिंग भी करती थीं. हालांकि 2016 में उन्होंने ख्वाजा से सगाई के बाद शोबिज छोड़ दिया. अब दोनों की एक प्यारी सी बेटी भी है.
2
उस्मान ख्वाजा ने साल 2016 में रेचल से सगाई थी. बाद में दोनों ने साल 2018 में एक प्राइवेट फंक्शन में शादी की थी. शादी के लिए रेचल ने इस्लाम धर्म भी कबूल किया था.
3
रेचल ने एक इंटरव्यू में बताया था कि उनकी जिंदगी में उस्मान पहले शख्स थे जो इस्लाम का पालन करते थे. उन्होंने कहा कि इससे पहले तक मुझे इस्लामिक परंपराओं के बारे में कुछ नहीं पता था.
4
उस्मान ख्वाजा की पत्नी के धर्म बदलने पर सोशल मीडिया पर काफी आलोचना हुई थी. इसके जवाब में ख्वाजा ने कहा था कि मैंने कभी रेचल पर धर्म परिवर्तन का दबाव नहीं बनाया था. उसने अपनी मर्जी से ऐसा किया है.
5
रेचल ने धर्म परिवर्तन के बारे में कहा कि उस्मान या उनके परिवार की वजह से धर्म बदलने के लिए दबाव नहीं बनाया था. उन्होंने कहा, 'उजी (उस्मान ख्वाजा) के साथ रहते हुए मैंने इस्लाम के बारे में समझा और फिर यह मेरा फैसला था.' रेचल का जन्म कैथलिक ईसाई परिवार में हुआ था.
6
रेचल ने कहा कि उनके इस्लाम अपनाने के बाद सोशल मीडिया पर उन्हें बुरी तरह से ट्रोल किया गया था. उन्होंने कहा कि मैंने ट्रोलिंग और नफरत के सामने हार नहीं मानी थी. मुझे लगता है कि हमारी लव स्टोरी बहुत से लोगों के लिए प्रेरणा है.