IND vs BAN: बांग्लादेश टेस्ट सीरीज में इन 5 रिकॉर्ड पर होगी Virat Kohli की नजरे, सचिन को भी पछाड़ने का मौका

IND vs BAN: भारत बनाम बांग्लादेश टेस्ट सीरीज में विराट कोहली इन 5 महारिकॉर्ड को अपने नाम कर सकते हैं और साथ ही सचिन तेंदुलकर को भी पछाड़ सकते हैं.

भारत और बांग्लादेश के बीच दो टेस्ट और तीन टी20 मैचों की सीरीज खेली जानी है. हालांकि दोनों टीमें पहले टेस्ट के लिए मैदान पर उतरेंगे. इस सीरीज में फैंस विराट कोहली को खेलता देखने के लिए बेताब है. वहीं विराट के लिए भी ये सीरीज काफी अहम होगी. क्योंकि इस सीरीज में विराट कोहली सचिन तेंदुलकर को इस मामले में पछाड़ सकते हैं और साथ ही 5 महारिकॉर्ड बना सकते हैं. आइए जानते हैं कि वो रिकॉर्ड कौनसे हैं. 
 

virat kohli will surpasses sachin tendulkar

विराट कोहली के पास बांग्लादेश टेस्ट सीरीज में सबसे तेज 27,000 हजार रन पूरे करने का मौका है. उन्होंने अब तक 591 पारियों में 26942 बनाए हैं. इससे पहले सचिन ने ये कारनामा 623 पारियों में किया था. 
 

virat kohli will become 1st active player to scored 12000 runs in home

इसके अलावा विराट कोहली घर पर खेलते हुए 12,000 रन भी पूरे कर सकते हैं. विराट इस रिकॉर्ड से सिर्फ 11 रन दूर हैं. ऐसे में ये कारनामा करने वाले विराट इकलौते एक्टिव प्लेयर बन जाएंगे.
 

virat kohli will complete 9,000 runs in Test

विराट कोहली टेस्ट में 9,000 रन पूरे करने से सिर्फ 152 रन दूर हैं. बांग्लादेस के खिलाफ इस रिकॉर्ड को भी विराट अपने नाम कर सकते हैं. 
 

virat kohli will scored 100th fifties

विराट कोहली अर्धशतकों का शतक भी लगाने वाले हैं. अगर वो सीरीज में 3 फिफ्टी जड़ देते हैं, तो उनके नाम 100 फिफ्टी हो जाएंगी. 
 

virat kohli will surpasses donald bradman

विराट कोहली के नाम टेस्ट में कुल 29 शतक हैं. ऐसे में अगर वो एक शतक जड़ देते हैं, तो वो डॉन ब्रैडमैन का रिकॉर्ड ध्वस्त कर देंगे. क्योंकि पूर्व दिग्गज के भी 29 शतक है और विराट 30 शतक के साथ आगे निकल सकते हैं.