टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा ने ओपनिंग कौन करेगा इस सवाल का जवाब दिया है. उनके जवाब से यह तो स्पष्ट हो गया है कि शुभमन गिल बतौर ओपनर ही खेलेंगे. उन्होंने कहा कि गिल ओपनर के तौर पर अच्छा प्रदर्शन कर रहे हैं और इसलिए हम उसके बल्लेबाजी क्रम में परिवर्तन नहीं करेंगे.
2
रोहित शर्मा ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में जिस तरह के जवाब दिए हैं उससे लग रहा है कि प्लेइंग 11 में ईशान किशन और शुभमन गिल दोनों ही खेलेंगे. उन्होंने सीधे तौर पर यह नहीं कहा कि वह अपने बल्लेबाजी क्रम में किसी तरह का बदलाव करने वाले हैं. ऐसे में तय है कि कप्तान के साथ शुभमन गिल ही ओपनिंग करेंगे. फिर सवाल उठता है कि दोहरा शतक ठोक चुके ईशान किस नंबर पर बैटिंग करने आएंगे.
3
बांग्लादेश के खिलाफ ईशान किशन ने रिकार्ड दोहरा शतक बनाया था लेकिन इसके बावजूद श्रीलंका सीरीज में बाहर बैठना पड़ा था. बहुत से क्रिकेट एक्सपर्ट ने ईशान को मौका नहीं दिए जाने की आलोचना की है और कई एक्सपर्ट का कहना है कि उन्हें प्लेइंग 11 में शामिल किया जाना चाहिए फिर बैटिंग क्रम में कुछ बदलाव ही क्यों न करना पड़े.
4
ईशान किशन के बारे में रोहित शर्मा ने कहा है कि मैं उसके लिए बहुत खुश हूं क्योंकि जिस तरह से वह बल्लेबाजी कर रहा है उसे देखना सुखद है. सबसे ज्यादा खुशी की बात है कि वह मिडिल ऑर्डर में भी बल्लेबाजी कर सकता है. ईशान को हम मिडिल ऑर्डर में इस्तेमाल करेंगे.
5
ईशान किशन मुख्य रूप से ओपनर बल्लेबाज हैं और वह विकेटकीपिंग भी करते हैं. मुंबई इंडियंस के लिए वह विकेटकीपिंग करते हैं लेकिन बल्लेबाजी के लिए मिडिल ऑर्डर में ही आते हैं. ऐसे में उन्हें भारतीय टीम में भी मिडिल ऑर्डर में आजमाने का सुझाव कई क्रिकेट एक्सपर्ट दे चुके हैं.