2020 में भारत और श्रीलंका के बीच इस मैदान पर ही टी20 मुकाबला खेला जाना था. उस समय के कप्तान विराट कोहली (Virat Kohli) ने टॉस जीता और पहल गेंदबाजी करने का फैसला किया. टॉस के बाद इस मैच में एक भी गेंद नहीं फेंकी जा सकी थी और बारिश की वजह से मैच रद्द हो गया था.
2
इससे पहले साल 2017 में भारतीय टीम इस मैदान पर पहली बार टी20 मुकाबला खेलने उतरी थी जहां उसे 8 विकेट से हार का सामना करना पड़ा था. इस मैच में भारतीय टीम 118 रनों पर ढेर हो गई थी.
3
विराट कोहली और रोहित शर्मा का प्रदर्शन इस मैदान पर ज्यादा प्रभावशाली नहीं रहा है. ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ रोहित सिर्फ 8 रन ही बना सके थे तो कोहली बिना खाता खोले ही पवेलियन लौट गए थे.
4
गेंदबाजों के लिए मददगार माने जाने वाली बारसपारा क्रिकेट स्टेडियम की पिच दूसरी पारी में बल्लेबाजों के लिए मददगार हो जाती है. ओस की वजह से गेंदबाज को गेंद पर पकड़ बनाने में दिक्कत होती है और बल्लेबाजों के बल्ले पर गेंद आसानी से आती है.
5
2 अक्टूबर, रविवार को यहां फिर से बारिश होने की संभावना है. दिन में आकाश बादलों से घिरा रहेगा और शाम होते ही तेज बारिश हो सकती है. इसके अलावा तेज हवा भी बहेगी.
6
दिन में तापमान 34 डिग्री के आसपास रहेगा तो रात को 26 डिग्री तक पहुंच सकता है. ऐसे में अगर बारिश होती है तो मैच होने की संभावनाएं कम हो जाती है. पिछली बार श्रीलंका का मुकाबला भी बारिश की वजह से धुल गया था.