हरी घांस वाली पिच में तेज गेंदबाजों को मदद मिली और चाहर-अर्शदीप ने स्विंग की दम पर साउथ अफ्रीकी बल्लेबाजों को पानी पिला दिया. अब गुवाहाटी की बारी है और यहां भी पिच पर सभी की नजर है.
2
गुवाहाटी के बारसपारा क्रिकेट स्टेडियम की पिच पर भारत का रिकॉर्ड अच्छा नहीं रहा है. टीम इंडिया ने यहां दो टी20 मैच खेले हैं. जिनमें ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 2017 में उसे 8 विकेट से मात मिली थी तो 2020 में श्रीलंका के खिलाफ हुए मुकाबले का कोई रिजल्ट नहीं आया था.
3
गुवाहाटी स्टेडियम की पिच पर दो ही टी20 इंटरनेशनल मैच हुए हैं. उम्मीद जताई जा रही है कि इस पिच पर रनों की अच्छी बारिश होगी. लेकिन आंकड़ों को देखें तो इस पिच पर ज्यादा बड़े टोटल नहीं बने हैं.
4
गुवाहाटी पिच पर औसत टी20 स्कोर 127 रन (डोमेस्टिक मैच मिलाकर) रन रहा है. इस पिच पर अगर 160-170 रनों का भी लक्ष्य बनता है तो उसे चेज कर पाना आसान नहीं होगा. 160 रन के स्कोर पर भी मैच के फंसने की पूरी उम्मीद रहेगी.
5
इसके साथ ही शाम को ओस भी गिरेगी ऐसे में टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला ज्यादा ठीक रहेगा. ओस के कारण दूसरी पारी में गेंद फिसलेगी और गेंदबाजों को अच्छी ग्रिप नहीं मिलेगी.