trendingPhotosDetailhindi4055485

IND v SA 3rd ODI Pitch report: फाइनल मुकाबले के लिए ऐसा होगी पिच, साथ ही जानें मौसम का हाल

IND v SA 3rd ODI: दिल्ली में होने वाला है सीरीज का फाइनल मैच, जो जीतेगा वो उठाएगा ट्रॉफी. मैच से पहले जानें क्या है अरुण जेटली स्टेडियम की पिच रिपोर्ट

भारत और साउथ अफ्रीका के बीच अब सीरीज का तीसरा और आखिरी वनडे मैच दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम में खेला जाना. मैच 11 अक्टूबर को खेला जाना है, जो कि दोपहर 1.30 बजे शुरू होगा. सीरीज अब बेहद रोमांचक मोड़ पर आ चुकी है. साउथ अफ्रीका और भारत दोनों ही एक-एक मैच जीत चुकी हैं और दिल्ली में जो जीतेगा वो सीरीज भी जीत जाएगा.

1.Arun Jaitley stadium pitch report

Arun Jaitley stadium pitch report
1/5

तीसरे वनडे से पहले दिल्ली के मैदान की पिच के बारे में चर्चा कर लेना बेहद जरूरी है. क्योंकि ये पिच ही है जो हर मैच में खेल करती है और जीत-हार का फैसला भी कराती है. दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम की पिच कैसी रहेगी, आइए जानते हैं...



2.Ind vs SA ODI Pitch report

Ind vs SA ODI Pitch report
2/5

दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम की पिच बल्लेबाजों के अनुकूल दिखाई देती है. इस पिच पर गेंद बैट पर अच्छी आएगी. उछाल भी अच्छा रहेगा. 



3.IND vs SA Delhi stadium Pitch Update

IND vs SA Delhi stadium Pitch Update
3/5

दिल्ली में जो भी टीम टॉस जीतेगी उसके लिए पहले गेंदबाजी करने का फैसला ज्यादा बेहतर साबित होगा. क्योंकि शाम को ओस गिरने के साथ ही गेंद स्किड करेगी. ऐसे में गेंदबाजी करना आसान नहीं रहेगा.



4.Ind vs SA weather update

Ind vs SA weather update
4/5

इसके अलावा दिल्ली का मौसम भी कल मैच में बड़ा रोल प्ले करने वाला है. क्योंकि पिछले दो-तीन दिनों से दिल्ली-एनसीआर में काफी बारिश हुई है और मंगलवार को मैच के दिन भी बारिश के काफी आसार हैं.



5.Delhi Stadium weather

Delhi Stadium weather
5/5

अगर बारिश होती है तो कल का मैच रद्द भी हो सकता है और अगर इसके कारण मैच का समय बर्बाद हुआ तो कुछ ओवर्स का गेम कम भी किया जा सकता है.



LIVE COVERAGE