शनिवार को हरारे में खेले गए दूसरे वनडे में जीत के बाद संजू सैमसन और अक्षर पटेल मैदान से बाहर जाते हुए. संजू ने छक्के के साथ इस मैच में भारत को जीत दिलाई और 43 रन बनाकर नाबाद रहे.
2
दूसरे वनडे मुकाबले में भले ही कप्तान केएल राहुल कुछ खास नहीं कर सके लेकिन उनकी कप्तानी में भारत ने पहली सीरीज जीत ली है. राहुल इस मैच में 5 गेंदों का सामना करने के बाद सिर्फ एक रन बनाकर आउट हो गए थे.
3
दूसरे वनडे मुकाबले में शार्दूल ठाकुर एक बार फिर से पुराने रंग में नज़र आए. अक्सर उन्हें एक ओवर में दो विकेट लेते हुए देखा गया है. इस मैच में भी उन्होंने वही किया और अपने स्पैल में 7 ओवर की गेंदबाजी करते हुए तीन विकेट चटकाए.
4
बुमराह की अनुपस्थिति में इंग्लैंड दौरे पर कमाल का प्रदर्शन करने वाले सिराज भारतीय टीम में अपनी जगह मजबूत करते जा रहे हैं. इस मुकाबले में भी उन्होंने स्ट्राइक गेंदबाज की भूमिका निभाते हुए भारत को पहली सफलता दिलाई.
5
ये हरारे का स्पोर्ट्स क्लब है, जहां भारत और जिम्बाब्वे के बीच तीन वनडे मैचों की सीरीज खेली जा रही है. भारत ने इस मैदान पर आखिरी बार 2010 में कोई मैच गंवाया था. तब से लेकर अब तक भारत ने यहां 14 मैच खेले हैं और सभी में जीत हासिल की है.
6
दूसरे वनडे में सिराज की ऑफ स्टंप पर पड़ने के बाद बाहर निकलती गेंद को बल्लेबाज ने खेलने की कोशिश की और गेंद ने बल्ले का बाहरी किनारा लिया और पहले स्लिप में पहुंच गई. संजू ने छलांग लगाकर शानदार कैच लपका और बल्लेबाज को पवेलियन भेज दिया.
7
दूसरे वनडे में कप्तान केएल राहुल सिर्फ 1 रन बनाकर आउट हो गए. लंबे समय बाद टीम में वापसी कर रहे राहुल को पहले मैच में बल्लेबाजी करने का मौका नहीं मिला था.
8
भारत और जिम्बाब्वे के बीच खेले गए दूसरे वनडे में भले ही दीपक चाहर को रेस्ट दिया गया लेकिन चाहर आराम करने के मूड में नहीं दिखे और मैच के दौरान उन्होंने जिम्बाब्वे से फैंस के साथ सेल्फी खिचवाई. पहले मैच में उन्होंने शानदार गेंदबाजी की थी.