Indian Squad For World Cup: कोई रहा अनलकी तो किसी ने मौका गंवाया, ये 5 खिलाड़ी जो चूक गए टीम में जगह बनाने से

Sanju Samson Not In Team: वर्ल्ड कप के लिए चुनी गई टीम में संजू सैमसन समेत कुछ और खिलाड़ियों का नाम नहीं है. फैंस इस पर नाराजगी जता रहे हैं.

ऑस्ट्रेलिया में अगले महीने से होने वाले वर्ल्ड कप के लिए टीम में संजू सैमसन का नाम नहीं है. दीपक चाहर और मोहम्मद शमी को भी स्टैंडबाय के तौर पर रखा गया है. ऐसे कई खिलाड़ी हैं जिन्हें शामिल करने या टीम में नहीं चुने जाने पर काफी सवाल किए जा रहे हैं. इनमें से कुछ शायद अनलकी रहे तो कुछ ने मिले मौकों का फायदा नहीं उठाया. देखें 5 ऐसे खिलाड़ी जिनके टीम में नहीं होने पर सवाल हो रहे हैं.

Sanju Samson

अगर अनलकी खिलाड़ियों की बात की जाए तो शायद संजू सैमसन का नाम सबसे पहले लिस्ट में आएगा. 2015 में डेब्यू के बाद से अब तक उन्होंने कुल  16 टी-20 इंटरनेशनल मैच खेले हैं. टीम में वह हमेशा अंदर-बाहर होते रहे हैं और वर्ल्ड कप जैसे बड़े टूर्नामेंट में भी आखिरकार उनके लिए जगह नहीं बनी है. विकेटकीपर बल्लेबाज का यह बैड लक ही है कि प्रतिभा होने के बाद भी टीम में लगातार उनकी जगह पक्की नहीं हो पा रही है. कई बार वह मिले मौकों का पूरा फायदा उठाने से भी चूके हैं.

Ishan Kishan

सलामी बल्लेबाज ईशान किशन के साथ भी वही दिक्कत है जो संजू सैमसन के साथ है. ईशान अच्छा खेलते हैं और टी20 के लिए मुफीद खिलाड़ी हैं लेकिन टॉप ऑर्डर में उनके लिए जगह तभी बनती है जब सीनियर प्लेयर्स को आराम दिया जाता है. एशिया कप में भी नहीं चुने जाने पर उन्होंने निराशा जताई थी. हालांकि युवा ईशान किशन के लिए भविष्य में कई मौके बन सकते हैं.

Deepak Chahar

तेज गेंदबाज दीपक चाहर के लिए यह साल कुछ अच्छा नहीं रहा है. आईपीएल से ठीक पहले वह चोटिल हो गए थे और फिर उन्होंने वापसी की और जिम्बाब्वे दौरे पर अच्छी फॉर्म में भी लग रहे थे. एशिया कप में भी उन्हें स्टैंडबाय के तौर पर शामिल किया गया था और अब वर्ल्ड कप में भी उन्हें मुख्य टीम में जगह नहीं मिली है. तेज गेंदबाजों के लिए ऑस्ट्रेलिया की पिच मददगार होती है लेकिन इसके बाद भी उनकी जगह पर युवा अर्शदीप पर मैनेजमेंट ने भरोसा दिखाया है.

Avesh Khan

आवेश खान को भी वर्ल्ड कप के लिए चुनी गई टीम में शामिल नहीं किया गया है. इस साल आईपीएल में लखनऊ सुपरजायंट्स ने उन्हें 10 करोड़ में खरीदा था और अपने प्रदर्शन से उन्होंने प्रभावित भी किया था. हालांकि उसके बाद टीम इंडिया में मिले मौके का वह ठीक से फायदा नहीं उठा पाए थे. उनके प्रदर्शन में निरंतरता का अभाव दिखा और वर्ल्ड कप के लिए चुनी टीम में उनके लिए जगह नहीं बन सकी है.

Ravi Bishnoi

एशिया कप में रवि बिश्नोई को डेब्यू का मौका मिला था और उन्होंने अपने प्रदर्शन से सबको प्रभावित भी किया है. वर्ल्ड कप जैसे बड़े टूर्नामेंट के लिए शायद चयनकर्ताओं और कप्तान ने अनुभव को तरजीह दी है और अश्विन को चुना गया है. बिश्नोई भी ऑस्ट्रेलिया जाएंगे लेकिन वह स्टैंडबाय के तौर पर शामिल हैं. इस लिहाज से यही कह सकते हैं कि यह युवा खिलाड़ी थोड़े से अनलकी रहे हैं.