IND vs PAK की एक बार और होगी T20 World Cup में टक्कर, जानें कब और कैसे होगा मैच

INDIA vs PAKISTAN के बार और T2O World Cup में भिड़ने वाले हैं, जानें कब और कैसे हो सकेगा ये मैच और दोनों टीमों को किन चुनौतियों का करना है सामना

भारत ने पाकिस्तान को सुपर 12 के मुकाबलों में आखिरी गेंद पर करारी शिकस्त दी है. ये मैच किसी वर्ल्ड कप फाइनल से कम नहीं था. विराट कोहली भारत की जीत के हीरो बने और पूरे देश को दिवासी का सबसे अच्छा तोहफा दिया. लेकिन फैंस का दिल इतनी जल्दी भरता नहीं. भारत-पाकिस्तान के बीच एक और मुकाबला हो जाए हर कोई यही आस लगाए बैठा. पर क्या ऐसा मुमकिन है, आइए जानते हैं जवाब...

India vs Pakistan next match

भारत-पाकिस्तान के बीच एक और मैच जरूर हो सकता है, लेकिन इसकी संभावनाएं काफी कम हैं. दोनों टीमें टी20 वर्ल्ड कप में एक बार फिर से आमने-सामने हो सकती हैं अगर दोनों ही फाइनल के लिए क्वालीफाइ कर जाएं.

T20 World Cup semi final

अगर टीम इंडिया के साथ-साथ पाकिस्तान भी सेमीफाइनल मुकाबला जीत जाती है तो फाइनल में भारत-पाकिस्तान के बीच मैच होना तय है. लेकिन फाइनल की राह इतनी आसान भी नहीं होने वाली है. क्योंकि पहले सुपर-12 में नैया पार लगानी होगी और फिर सेमीफाइनल में.

T20 World Cup 2022 Final at MCG

टी20 वर्ल्ड कप 2022 में दो सेमीफाइनल मुकाबले होने हैं और इसके बाद फाइनल मुकाबला मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड पर 13 नवंबर को खेला जाएगा. भारत-पाकिस्तान अभी सुपर-12 के एक ही ग्रुप में हैं और इस बात की पूरी उम्मीद है कि अपने ग्रुप की टॉप 2 टीमें ये दोनों ही रहने वाली हैं.

India T20 World Cup 2022 matches

पाकिस्तान के बाद अभी टीम इंडिया का 27 अक्टूबर को नीदरलैंड्स से मैच है, इसके बाद 20 अक्टूबर को साउथ अफ्रीका से, फिर 2 नवंबर को बांग्लादेश और 6 नवंबर को जिम्बाब्वे से.

Pakistan T20 World cup 2022 matches

वहीं पाकिस्तान, भारत से हारने के बाद अगला मैच 27 अक्टूबर को जिम्बाब्वे से खेलेगी. इसके बाद 30 अक्टूबर को नीदरलैंड्स से, 3 नवंबर को साउथ अफ्रीका से 6 नवंबर को बांग्लादेश से.

How India vs Pakistan match will happen in T20 World Cup

बात की जाए सुपर 12 के ग्रुप 1 की तो इसमें न्यूजीलैंड, श्रीलंका, इंग्लैंड, ऑस्ट्रेलिया, अफगानिस्तान, आयरलैंड हैं. इस ग्रुप में चार मजबूत टीमें हैं और भारत, पाकिस्तान अगर अपने ग्रुप में टॉप पर रहती हैं तो उसका मुकाबला इसी ग्रुप की टॉप 2 टीमों से सेमीफाइनल में होगा. ऐसे में फाइनल की राह दोनों ही टीमों के लिए आसान नहीं रहने वाली है.