IND vs BAN: बांग्लादेश के खिलाफ ड्रॉ हुआ कानपुर टेस्ट तो टीम इंडिया को होगा भारी नुकसान, जानें WTC फाइनल का समीकरण

India vs Bangladesh, Kanpur Test: भारत और बांग्लादेश के बीच खेला जा रहा कानपुर टेस्ट के ड्रॉ होने की ज्यादा संभावना है. अगर टीम इंडिया इस टेस्ट मैच के आखिरी दिन कोई चमत्कार नहीं करती है, तो WTC में पहुंचने की उसकी राह मुश्किल हो जाएगी.

कुणाल किशोर | Updated: Oct 01, 2024, 12:30 AM IST

1

भारत और बांग्लादेश के बीच खेला जा रहा कानपुर टेस्ट चौथे दिन स्टंप्स तक रोमांचक मोड़ पर पहुंच गया है. बारिश से प्रभावित इस टेस्ट मैच के आखिरी दिन (1 अक्टूबर) टीम इंडिया संभावित ड्रॉ को जीत में बदलने के इरादे से उतरेगी.

2

भारतीय टीम अगर कानपुर टेस्ट अपने नाम नहीं कर पाती है और यह मुकाबला ड्रॉ हो जाता है, तो वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप (WTC) के फाइनल में पहुंचने की उसकी राह मुश्किल हो जाएगी.

3

टीम इंडिया फिलहाल WTC प्वाइंट्स टेबल में 71.67  प्रतिशत अंक के साथ टॉप पर काबिज है. वहीं दूसरे नंबर पर ऑस्ट्रेलिया है. उसके 62.5 अंक प्रतिशत हैं. टेबल में टॉप 2 पर रहने वाली टीमों के बीच 2025 में लॉर्ड्स के मैदान पर WTC के तीसरे संस्करण का फाइनल खेला जाएगा.

4

भारतीय टीम बांग्लादेश के खिलाफ 2-0 से जीत दर्ज करती है, तो उसे WTC फाइनल में जगह बनाने के लिए बाकी बचे आठ मैचों में तीन ही मैच जीतने की जरूरत है. न्यूजीलैंड के खिलाफ आगामी 3 टेस्ट मैचों की घरेलू सीरीज में ये हासिल भी किया जा सकता है.

5

कानपुर टेस्ट के पांचवें दिन अगर टीम इंडिया चमत्कारिक जीत नहीं हासिल कर पाती है, तो उसे अगले 8 मैचों में कम से कम 5 मुकाबले अपने नाम करने ही होंगे. इसके लिए भारतीय टीम को पहले न्यूजीलैंड का 3-0 से सूपड़ा साफ करना होगा और फिर ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी में 5 में से 2 टेस्ट जीतने होंगे.