इन फेमस क्रिकेटरों ने की है खूबसूरत एथलीट्स से शादी, किसी ने जीता देश के लिए मेडल तो कोई खुद है क्रिकेटर

इन अंतराष्ट्रीय क्रिकेटर्स को मिली इनके जैसे ही पार्टनर, मिचेल स्टार्क की पत्नी तो ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम के लिए खेलती हैं.

डीएनए हिंदी वेब डेस्क | Updated: Aug 17, 2022, 08:32 PM IST

1

पूर्व भारतीय क्रिकेटर रॉबिन उथप्पा का पूरा करियर उतार-चढ़ाव से भरा रहा. 2007 टी20 विश्व कप टीम का हिस्सा रहे उथप्पा ने 2016 में शीतल से शादी की. जो यूथ टूर्नामेंटों में राष्ट्रीय टेनिस टीम का प्रतिनिधित्व कर चुकी थीं.
 

2

मिशेल स्टार्क और एलिसा हीली एक दूसरे से बढ़कर है. दोनों ऑस्ट्रेलियाई टीम के लिए खेलते हैं. जहां एलिसा हीली महिला टीम का प्रतिनिधित्व करती है, तो स्टार्क मेंस टीम के लिए खलेत हैं, हाल ही में आयोजित किए गए CWG 2022 में एलिसा ने अपनी टीम को गोल्ड दिलाया थी. 
 

3

इस सूची में शोएब मलिक एकमात्र क्रिकेटर हैं जिन्होंने दूसरे देश की महिला से शादी की है. शोएब और सानिया ने 2009 में डेटिंग शुरू की थी. सानिया एक प्रसिद्ध टेनिस स्टार हैं और उनके नाम कई अंतरराष्ट्रीय खिताब भी हैं. वो छह ग्रैंड स्लैम जीतने वाली इकलौती भारतीय महिला खिलाड़ी भी हैं.
 

4

डेविड वार्नर को अपनी पत्नी कैंडिस और बच्चों के साथ अपने सोशल मीडिया पोस्ट में नाचते हुए देखा जरूर देखा होगा. वॉर्नर से शादी करने से पहले कैंडिस आयरनमैन सीरीज में एक पेशेवर प्रतियोगी हुआ करती थी. जो ऑस्ट्रेलिया का वाटर-स्पोर्ट वाला सर्फिंग इवेंट होता है.
 

5

निकिता वंजारा से अलग होने के बाद दिनेश कार्तिक अगस्त 2015 में स्क्वैश प्लेयर दीपिका पल्लीकल के साथ शादी के बंधन में बंध गए.पल्लीकल महिला रैंकिंग के शीर्ष 10 में जगह बनाने वाली अपने देश की पहली खिलाड़ी थीं.
 

6

इशांत शर्मा की पत्नी प्रतिमा एक बास्केटबॉल खिलाड़ी हैं और उन्होंने अपने सफर की शुरुआत दिल्ली यूनिवर्सिटी के जीसस एंड मैरी कॉलेज से की थी. 2010 में ग्वांगझू में हुए एशियाई खेलों में भारतीय राष्ट्रीय टीम का प्रतिनिधित्व भी किया है.