IPL 2022 DC vs KKR: कुलदीप की शानदार गेंदबाजी के बाद पॉवेल का तूफान, दिल्ली कैपिटल्स की शानदार जीत

पॉवेल ने तूफानी बल्लेबाजी का नजारा पेश करते हुए 16 गेंदों में 33 रन ठोके. उन्होंने 3 छक्के भी जड़े.

पुष्पेंद्र शर्मा | Updated: Apr 28, 2022, 11:46 PM IST

1

केकेआर को घुटनों पर लाने में स्टार स्पिनर कुलदीप यादव का बड़ा योगदान रहा. कुलदीप यादव ने 3 ओवर में महज 14 रन देकर 4 विकेट चटका डाले. कुलदीप ने श्रेयस अय्यर, बाबा इंद्रजीत, सुनील नरेन और आंद्रे रसेल के विकेट लिए. कुलदीप की शानदार स्पिन के आगे एक-एक ​कर विकेट गिरते चले गए. कुलदीप के अलावा मुस्तफिजुर रहमान ने शानदार गेंदबाजी की. रहमान ने 4 ओवर में 18 रन देकर 3 विकेट निकाले. अक्षर पटेल और चेतन सकारिया ने एक-एक विकेट लिया. 
 

2

लक्ष्य का पीछा करने उतरी दिल्ली कैपिटल्स के ओपनर पृथ्वी शॉ बिना खाता खोले ही चलते बने. डेविड वॉर्नर ने 26 गेंदों में 42 रन बनाए. मिशेल मार्श 13, ललित यादव 22 और ऋषभ पंत महज 2 रन बनाकर आउट हो गए. 11वें ओवर में टीम के 84 रन पर 5 विकेट गिरने के बाद जीत का पूरा दारोमदार रॉवमन पॉवेल और अक्षर पटेल पर आ गया. 

3

पॉवेल ने तूफान मचाते हुए 16 गेंदों में 33 रन ठोके. उन्होंने अपनी पारी में 1 चौका और 3 छक्के ठोक 206 से ज्यादा की स्ट्राइक रेट से रन बनाए. वहीं अक्षर पटेल ने 17 गेंदों में 24  रन बनाए. शार्दुल ठाकुर ने 14 गेंदों में 8 रन बनाए. दिल्ली कैपिटल्स ने 19वें ओवर में ही 4 विकेट से यह मुकाबला आसानी से जीत लिया. 

4

केकेआर की ओर से उमेश यादव ने शानदार गेंदबाजी की. उमेश ने 4 ओवर में 24 रन देकर 3 विकेट निकाले. हर्षित राणा और सुनील नरेन को एक-ए​क विकेट मिला. नितीश राणा, आंद्रे रसेल और वेंकटेश अय्यर काफी महंगे साबित हुए. तीनों ने एक-ए​क ओवर में 14 रन लुटा दिए. इस जीत के साथ ही दिल्ली कैपिटल्स पॉइंट्स टेबल में छठे स्थान पर पहुंच गई है जबकि केकेआर 9 मैचों में 6 हार के बाद आठवें स्थान पर है.