IPL 2022 Final GT vs RR Finale: बटलर-चहल के साथ इन खिलाड़ियों पर रहेगी नजर

GT vs RR Final Match: आईपीएल 2022 का रोमांचक सफर रविवार को समाप्त हो जाएगा. इस बार गुजरात और राजस्थान की टीम ने फाइनल तक का सफर तय किया है.

डीएनए हिंदी वेब डेस्क | Updated: May 28, 2022, 09:45 PM IST

1

मोहम्मद शमी की गेंदबाजी में काफी सुधार हुआ है. बल्लेबाज उनकी गेंदों पर कम ही हिट कर पा रहे हैं। फाइनल मुकाबले में शमी अपनी स्विंग से विरोधी टीम को परेशान कर सकते हैं. बीते 15 मैचों में वो 19 विकेट्स ले चुके हैं. राशिद खान इस सीजन में विकेट के लिहाज से थोड़ा पीछे हैं लेकिन उनकी सधी हुई गेंदों के सामने विपक्षी टीम की रन रेट धीमी हो जाती है और वह अपनी टीम के लिए दबाव बनाने में कामयाब होते हैं. 

2

क्वॉलिफायर 1 में हार्दिक पंड्या और डेविड मिलर ने ही जीत की कहानी लिखी थी. उसी मैच के आखिरी ओवर में 16 रन जीत के लिए चाहिए थे. डेविड मिलर के सामने थे प्रसिद्ध कृष्णा. प्रसिद्ध कृष्णा के ओवर की पहली तीन गेंदों पर तीन छक्के मारकर जीत दिलाई थी. हार्दिक पंड्या इस सीजन में गेंद और बल्ले दोनों से ही शानदार लय में है. प्रदर्शन का इनाम टीम इंडिया में चयन के तौर पर भी मिला है. फाइनल मुकाबले में इन दोनों के प्रदर्शन पर भी नजर रहेगी. 

3

आईपीएल 2022 किसी एक खिलाड़ी के लिए याद किया जाए तो निसंदेह वह जोस बटलर होंगे. इस सीजन के पर्पल कैप होल्डर बटलर अब तक 4 शतक जमा चुके हैं. राजस्थान रॉयल्स के लिए वह तुरुप का इक्का हैं. अगर इनका बल्ला बोला तो विरोधी टीम का बोरिया-बिस्तर बंधना तय है. पूरे आईपीएल सीजन में बटलर का बल्ला जिस भी मैच में बोला है राजस्थान उस मैच को जीती है. इस सीजन में 800 से ज्यादा रन बना चुके हैं.
 

4

युजवेंद्र चहल ने इस बार अपनी फिरकी से सभी टीमों को खूब परेशान किया है. चहल पर्पल कैप होल्डर हैं. यानी सीजन में अब तक सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज हैं. राजस्थान की सबसे बड़ी ताकत भी यही हैं. अपनी गुगली से गुजरात टाइटंस को ये खिलाड़ी फंसा सकता है. दूसरे छोर से चहल को तेज गेंदबाज ट्रेंट बोल्ट से बेहतरीन साथ मिल रहा है. बोल्ट पावरप्ले में दबाव बनाने के साथ लगातार विकेट चटका रहे हैं. 
 

5

हार्दिक पंड्या को इस सीजन में एक नई टीम की कमान सौंपी गई थी और वो टीम फाइनल खेल रही है. हार्दिक पंड्या ने जितनी अच्छी कप्तानी की है उतना ही अच्छा उनका खेल भी हुआ है. पंड्या जबरदस्त बल्लेबाजी के साथ गेंदबाजी भी करते हैं. चोट के बाद उन्होंने आईपीएल में वापसी की है और दिखा दिया है कि वह टीम इंडिया के लिए पूरी तरह से फिट ऑलराउंडर हैं. दूसरी तरफ संजू सैमसन का प्रदर्शन इस साल उतार-चढ़ाव भरा रहा है. हालांकि, उनकी कप्तानी की भी तारीफ की जा रही है क्योंकि टीम फाइनल में जगह बनाने में कामयाब हुई है.

6

गुजरात टाइटंस अगर दबाव में आए तो उसे बिखरने से रोकने में मुश्किल हो सकती है. ओपनिंग बल्लेबाजी उनकी कमजोर कड़ी साबित हो सकती है. राहुल तेवतिया इस पूरे सीजन में अच्छा परफॉर्म कर रहे हैं लेकिन डेविड मिलर के प्रदर्शन में निरंतरता का अभाव है. गेंदबाजी की पूरी धुरी शमी और राशिद खान पर है.

7

गुजरात और राजस्थान रॉयल्स की कमजोरियों की बात करें तो राजस्थान के मध्यक्रम में निरंतरता का अभाव है. रियान पराग प्रतिभाशाली हैं लेकिन उन पर बहुत भरोसा नहीं किया जा सकता है. साथ ही, इस सीजन में गुजरात को हराने में राजस्थान नाकामयाब रही है तो उनके ऊपर मनोवैज्ञानिक दबाव भी है.

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों पर अलग नज़रिया, फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर.