IPL 2022 KKR Vs PBKS: कैप्टन अय्यर और श्रेयस अग्रवाल ही नहीं इनके कंधो पर भी जीत का दारोमदार

आईपीएल में आज केकेआर और पंजाब के बीच मैच होने वाला है. इस मैच में दोनों टीमों के कप्तान के साथ कुछ और खिलाड़ियों के प्रदर्शन पर नजर रहेगी.

| Updated: Apr 01, 2022, 06:18 PM IST

1

पंजाब के लिए राहत की खबर है कि कगिसो रबाडा मैदान पर वापसी कर रहे हैं. रबाडा ने 2020 में दिल्ली कैपिटल्स के लिए खेलते हुए पर्पल कैप हासिल की थी. इस साल वह पंजाब की ओर से खेल रहे हैं और इस साल भी उन्हें पर्पल कैप का दावेदार माना जा रहा है.

2

मयंक अग्रवाल पर भरोसा दिखाते हुए पंजाब किंग्स ने उन्हें इस साल कप्तान की जिम्मेदारी सौंपी है. उन्होंने 2021 में 12 मैचों में 441 रन बनाए थे, जिसमें उनके नाम चार अर्धशतक दर्ज था. वहीं, 2020 में उन्होंने 11 मैचों में 424 रन बनाए थे और एक शतक तथा दो अर्धशतक जमाया था. आरसीबी के खिलाफ पहले मैच में उन्होंने तेजी से 32 रन बटोरकर लय में होने का सबूत दिया है.

3

शिखर धवन ने पहले ही मैच में तूफानी पारी खेलकर दिखा दिया है कि वह पूरी तरह से फॉर्म में है, धवन को आईपीएल के खतरनाक बल्लेबाजों में शुमार किया जाता है. आरसीबी के खिलाफ अपनी पारी में वह अर्धशतक से चूक गए थे लेकिन 29 गेंदों पर 5 चौके और 1 छक्के की मदद से 43 रन बनाकर उन्होंने गेंदबाजों के होश जरूर उड़ा दिया है. 

4

केकेआर की टीम में सुनील नरेन की पावर हिटिंग का सबको इंतजार है. नरेन उस श्रेणी के बल्लेबाज हैं कि एक ओवर में गेम पलट सकते हैं. आज के मैच में अगर वह चले तो पंजाब के गेंदबाजों का पसीना निकलना तय है. 

5

आईपीएल में अब तक बल्लेबाजों से ज्यादा गेंदबाजों के प्रदर्शन की चर्चा हो रही है. आरसीबी के साथ मुकाबले में भी टिम साउदी और उमेश यादव की लय जबरदस्त थी. साउदी ने 5 की इकोनॉमी से 20 रन खर्च कर 3 विकेट चटकाए थे. उमेश यादव ने 4 की इकोनॉमी से 2 विकेट लिए थे जिसमें विराट कोहली का विकेट भी शामिल था. इन दोनों गेंदबाजों के प्रदर्शन पर भी नजर रहेगी.