IPL 2022 KKR Vs RCB: इन 5 खिलाड़ियों के प्रदर्शन पर खास नजर, देखें किससे क्या है उम्मीद!
मुंबई के डीवाई पाटिल स्टेडियम में आज आरसीबी और केकेआर आमन-सामने होंगी तो कुछ खिलाड़ियों के प्रदर्शन पर खास नजर रहेगी.
| Updated: Mar 30, 2022, 04:51 PM IST
1
आंद्रे रसल से कोलकाता की टीम को बहुत उम्मीदें हैं. रसल पावर हिटर हैं और टीम के लिए विकेट भी निकालते हैं. चेन्नई के खिलाफ मैच में उनकी गेंदबाजी अच्छी नहीं रही थी. आंद्रे रसल बड़े हिटर हैं और उनके लिए कोई भी मैदान बड़ा नहीं है. चेन्नई के खिलाफ मैच में उन्हें बल्लेबाजी का मौका नहीं मिला था. हालांकि गेंदबाजी में उन्होंने चार ओवरों में 38 रन दिए थे. इस मैच में फैंस को उनसे बहुत उम्मीदें हैं.
2
अजिंक्य रहाणे के लिए यह आईपीएल टीम में वापसी के लिए बहुत बड़ा मौका है. वह टेस्ट टीम से बाहर चल रहे हैं लेकिन आईपीएल में पहले ही मैच में उन्होंने अपनी ताकत दिखाई है. अजिंक्य रहाणे ने चेन्नई के खिलाफ 34 गेंद पर 44 रन बनाए थे. ऐसा लगा है कि वह अपनी लय हासिल कर रहे हैं. प्रदर्शन में निरंतरता बरकरार रखकर वह फ्रेंचाइजी और भारतीय टीम दोनों के लिए अपनी दावेदारी मजबूत कर सकते हैं.
3
फाफ डु प्लेसिस ने पहले मैच में अपनी लय तो दिखा दी है लेकिन टीम को जीत नहीं दिला पाए थे. ऐसे में इस साउथ अफ्रीकी खिलाड़ी के ऊपर अपने प्रदर्शन के साथ टीम को जीत के ट्रैक पर लाने का दायित्व भी निभाना होगा. रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के कप्तान डु प्लेसिस ने बीते मैच में कमाल की बल्लेबाजी की थी. उन्होंने 57 गेंद पर 88 रन की पारी खेली थी. आईपीएल में उन्होंने 101 मुकाबलों में 3023 रन बनाए हैं. उन पर पारी की शुरुआत के साथ-साथ कप्तानी की दोहरी जिम्मेदारी होगी.
4
डीवाई पाटिल स्टेडियम में मोहम्मद सिराज के प्रदर्शन पर भी सबकी नजर रहेगी. इस पिच पर बाउंस है और तेज गेंदबाजों को उछाल मिल सकती है. पिछले मैच में सिराज का प्रदर्शन अच्छा नहीं रहा था और उन्होंने 59 रन लुटाए थे. ऐसे में देखना होगा कि आज के मैच में वह किस तरह से वापसी करते हैं.
5
कोहली पर अब कप्तानी का कोई दबाव नहीं है. फैंस को उम्मीद है कि वह अब दबावमुक्त होकर खेलेंगे. पंजाब किंग्स के खिलाफ मुकाबले में उन्होंने 29 गेंद पर 41 रन की पारी खेलकर अपने फॉर्म में लौटने के संकेत दिए थे. अपनी पारी में उन्होंने दो छक्के और एक चौका लगाया था. इस मैच में भी रनमशीन के प्रदर्शन पर सबकी नजरें रहेंगी.