IPL 2022 LSG Vs CSK: पहली हार के बाद वापसी को बेकरार, कैप्टन जडेजा और राहुल के खाता खुलने का इंतजार
केएल राहुल की अगुवाई वाली लखनऊ सुपर जायंट्स का मुकाबला रवींद्र जडेजा की कप्तानी वाली चेन्नई सुपर किंग्स के साथ है. दोनों ही टीमों ने हार से सफर की शुर
| Updated: Mar 30, 2022, 11:33 PM IST
1
इस सीजन के पहले मुकाबले में चेन्नई सुपर किंग्स की बल्लेबाजी पूरी तरह फ्लॉप रही थी. कोलकाता के खिलाफ महेंद्र सिंह धोनी ने सर्वाधिक 50 रनों की पारी खेली थी. धोनी के अलावा कोई भी बल्लेबाज बड़ा स्कोर नहीं बना पाया था. निर्धारित 20 ओवर में टीम 5 विकेट खोकर केवल 131 रन बना पाई थी. चेन्नई की टीम सितारों से सजी है और बड़ा स्कोर करना उनके लिए मुश्किल नहीं है.
2
चेन्नई के फैंस को पूर्व कप्तान धोनी से बड़ी पारियों की उम्मीद है. महेंद्र सिंह धोनी ने 3 साल बाद आईपीएल में अर्धशतक लगाया है. इस बार कप्तानी नहीं कर रहे हैं और फैंस मानकर चल रहे हैं कि धोनी अब खुलकर अपना स्वाभाविक खेल खेलेंगे.
3
लखनऊ के कप्तान केएल राहुल और स्टार सलामी बल्लेबाज क्विंटन डिकॉक पहले मैच में नहीं चल पाए थे और वे इसकी भरपाई इस मैच में करना चाहेंगे. राहुल को आगे बढ़कर नेतृत्व करने की जरूरत है क्योंकि आईपीएल में उनकी कप्तानी कौशल का भी आकलन किया जा रहा है. मनीष पांडे और इविन लुईस के भी जल्दी आउट होने के बाद मध्यक्रम में दीपक हुड्डा, आयुष बड़ोनी और क्रुणाल पंड्या ने जिम्मेदारी संभाली थी जो कि लखनऊ के लिए अच्छा संकेत है.
4
लखनऊ के गेंदबाजों को हालांकि तुरंत ही सुधार करना होगा जिनकी गुजरात टाइटन्स के बल्लेबाजों ने जमकर धुनाई की थी. तेज गेंदबाज दुशमंत चमीरा ने प्रभाव छोड़ा लेकिन अवेश खान नहीं चल पाए थे. इसके अलावा, मैच का फैसला तय करने में रवि बिश्नोई, हुड्डा और क्रुणाल की स्पिन तिकड़ी की भूमिका भी अहम होगी.
5
अपने पहले मैच में सीएसके के कप्तान रवींद्र जडेजा और लखनऊ के कप्तान केएल राहुल दोनों ही 0 पर आउट हुए थे. ऐसे में दोनों ही कप्तानों के इस आईपीएल में खाता खुलने का इंतजार फैंस कर रहे हैं. पहले मैच में ये दोनों दिग्गज खिलाड़ी भले ही न चल पाए हों लेकिन इस वक्त इनकी फॉर्म जबरदस्त है.